खैरलांजी कॉलेज की व्यवस्थाओं को लेकर छात्र-छात्राओं में आक्रोश

0

वीरांगना रानी अवंती बाई शासकीय महाविद्यालय खैरलांजी के प्रभारी प्राचार्य की कार्यप्रणाली को लेकर छात्र-छात्राओं में काफी आक्रोश है। बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं मंगलवार को कलेक्टर कार्यालय पहुंचे जहां उन्होंने ज्ञापन सौंपकर प्राचार्य कन्हैयालाल हिवारे पर गंभीर आरोप लगाते हुए उनके द्वारा कराए गए कार्यों की जांच किए जाने व खैरलांजी महाविद्यालय में छात्र छात्राओं के हित में व्यवस्थाये उपलब्ध कराए जाने की मांग की है।

आपको बताये कि खैरलांजी में शासकीय महाविद्यालय वर्ष 2014 से प्रारंभ हुआ है लेकिन कॉलेज में अभी तक बैठने तक की भी पर्याप्त व्यवस्था नहीं है जिसके कारण छात्र छात्राओं को परेशान होना पड़ रहा है। न हीं कॉलेज में लैब की व्यवस्था है ना ही बच्चों को पुस्तके मिल रही हैं प्रैक्टिकल की व्यवस्था नहीं होने से बीएससी के छात्र छात्राओं को बहुत दिक्कत का सामना करना पड़ता है। कॉलेज में बहुत सारी समस्या है इसके बावजूद भी कॉलेज प्रबंधन द्वारा ध्यान नहीं दिया जा रहा है जिसको लेकर छात्र-छात्राओं द्वारा पूर्व में कई बार आंदोलन प्रदर्शन किया गया, उसके बावजूद भी वहां कोई व्यवस्था नहीं बनाई गई। जिसके चलते छात्रों को फिर सामने आकर इसकी शिकायत जिला प्रशासन को करनी पड़ी है।

कलेक्टर कार्यालय एवं पीजी कॉलेज प्राचार्य को ज्ञापन सौपकर छात्र-छात्राओं ने बताया कि खैरलांजी महाविद्यालय में व्यवस्था के नाम पर कुछ भी नहीं है जिसके कारण बच्चों की पढ़ाई बर्बाद हो रही है। जिस भवन में क्लास लगती है वहां सिर्फ दो क्लास है दो क्लास में फर्स्ट ईयर सेकंड ईयर के छात्र छात्राएं बैठते हैं फाइनल ईयर के बच्चों को बाहर बैठना पड़ता है। हिंदी विषय की मैडम दो माह से कॉलेज नहीं आ रही है जबकि कॉलेज प्राचार्य द्वारा इसकी जानकारी लगातार छुपाई जाती रही। छात्रों द्वारा आक्रोश जताए जाने पर प्रभारी प्राचार्य द्वारा मैडम का स्वास्थ्य खराब होना बताया गय जबकि मैडम द्वारा कॉलेज में लिखित में किसी प्रकार का आवेदन ही नहीं दिया गया है। कॉलेज के प्रोफेसर एवं प्रभारी प्राचार्य का आने जाने का कोई समय निश्चित नहीं है अपनी मनमर्जी से कॉलेज में आते जाते हैं जिला प्रशासन द्वारा मांगों पर ध्यान देते हुए जल्द कार्यवाही नहीं की जाती है तो छात्र-छात्राओं द्वारा उग्र आंदोलन करती हुए भूख हड़ताल किया जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here