बल्हारपुर में १०१ कलशों की निकाली गई शोभायात्रा

0

नगर मुख्यालय से लगभग ६ किमी. दूर ग्राम पंचायत बल्हारपुर में नवदुर्गा उत्सव समिति के तत्वाधान में २७ सितंबर को १०१ कलशों की शोभायात्रा निकालकर ८ दिवसीय संगीतमय श्रीमद् देवी भागवत महापुराण कथा का शुभारंभ किया गया। बल्हारपुर के नव दुर्गा उत्सव समिति के द्वारा शारदेय नवरात्र के प्रथम दिन २६ सितंबर को रात में विधि-विधान से पूजा अर्चना कर माता-रानी की प्रतिमा की स्थापना की गई एवं २७ सितंबर को दोपहर १२ बजे प्रतिमा स्थापना स्थल से डीजे की धुन पर १०१ कलशों की शोभायात्रा निकाली गई जो ग्राम के विभिन्न चौक-चौराहों का भ्रमण करते हुए सार्वजनिक मॉ दुर्गा पंडाल पहुंची जहां विधि-विधान से पूजा अर्चना कर श्रीमद् देवी भागवत महापुराण कथा का शुभारंभ किया गया। इस दौरान कलशों की शोभायात्रा जिस गली-मोहल्ले से गुजरी तो श्रध्दालुओं ने भागवत कथा की पूजा अर्चना कर आशीर्वाद प्राप्त किया और इस ८ दिवसीय श्रीमद् देवी भागवत कथा का संगीतमय वाचन कथावाचक पं. श्री संतोष पांडे के द्वारा रात ८ बजे से दिया जा रहा है जिससे पूरे ग्राम में ज्ञान की गंगा बह रही है और भक्तिमय माहौल निर्मित हो गया है। चर्चा में नवदुर्गा उत्सव समिति कोषाध्यक्ष ओमप्रकाश शर्मा ने बताया कि समिति के द्वारा विगत ३० वर्षोंसे मॉ दुर्गा जी की प्रतिमा विराजित कर शारदेय नवरात्र पर्व भक्तिभाव के साथ मनाया जा रहा है और इस वर्ष भी नवरात्र पर्व के अवसर पर श्रीमद देवी भागवत महापुराण कथा का आयोजन किया गया है जिसमें २६ सितंबर को मॉ दुर्गा की प्रतिमा विराजित की गई एवं २७ सितंबर को १०१ कलशों की शोभायात्रा निकालकर ग्राम भ्रमण करने के बाद कार्यक्रम स्थल पहुंचकर श्रीमद् देवी भागवत महापुराण कथा प्रारंभ किया गया जिसमें कथावाचक पं. श्री संतोष पांडे के द्वारा संगीतमय प्रवचन दिया जा रहा है जिससे पूरा ग्राम भक्तिमय हो गया है। श्री शर्मा ने बताया कि प्रतिवर्ष नवरात्र पर्व पर भागवत कथा का आयोजन किया जाता है इस इस वर्ष श्रीमद् देवी भागवत महापुराण कथा का आयोजन किया गया और मातारानी से प्रार्थना करते है कि सभी के जीवन में खुशहाली व समृध्दि बनाये रखे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here