दक्षिणी सभ्यता का प्रभाव किस तरह से हमारे आपके घर में पड़ रहा है इस बात की कई उदाहरण आए दिन देखने को मिलते हैं ऐसा ही एक मामला जिला मुख्यालय से 5 किलोमीटर दूर भरवेली में दिखाई दिया जब एक 12वीं कक्षा में पढ़ने वाला छात्र दूसरे छात्र की जान का दुश्मन बन गया। और उसने अपने ही हम ऑफिस छात्र पर धारदार हथियार से वार कर दिए।
दरअसल पूरा घटनाक्रम गर्लफ्रेंड से बात करने की रंजिश को लेकर हुआ जब एक छात्र ने दूसरे छात्र को चाकू से मार कर घायल कर दिया। घायल छात्र को जिला अस्पताल में भर्ती किया गया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार सक्षम मेश्राम ज्ञानोदय स्कूल भरवेली में कक्षा बारहवीं का छात्र है। इसी क्लास में हर्ष वराडे की गर्लफ्रेंड भी पढ़ती है। हर्ष वराडे को शक था कि सक्षम मेश्राम उसकी गर्लफ्रेंड से बात करता है। इसी को लेकर हर्ष वराडे सक्षम मेश्राम से रंजिश बनाए हुए था और वह सक्षम मेश्राम को सबक सिखाने की फिराक में था। 13 सितंबर कि शाम सक्षम मेश्राम हीरापुर में शिवाले सर की कोचिंग में ट्यूशन पढ़ने गया था और शाम 6 बजे सक्षम मेश्राम ट्यूशन से अपने घर वापस लौट रहा था। तभी मदर टेरेसा स्कूल के पास सक्षम पहुंचा ही था कि उसे हर्ष वराडे मिला और उसने धारदार चाकू से सक्षम मेश्राम की दोनों पैर की जांघ में चाकू से वार कर उसे घायल कर दिया।