बालाघाट कोतवाली क्षेत्र में आने वाले ग्राम गायखुरी के सिंगल टोली में एक जर्जर मकान की दीवार दूसरे मकान में गिरने से उसे मकान में सो रहे एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया ।गंभीर रूप से घायल व्यक्ति चेतराम पिता भंगीलाल मरकाम 55 वर्ष को जिला अस्पताल में भर्ती किया गया है। जिसकी हालत चिंताजनक बताई गई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार चेतराम मरकाम के परिवार में पत्नी बिलसो बाई मरकाम और बेटा चक्रधर मरकाम है। चैतराम मरकाम अपने परिवार के साथ मजदूरी करता है। बताया गया है कि चैतराम मरकाम के घर के बाजू में एक पुराना जर्जर मकान 5 वर्षों से खाली पड़ा हुआ है। 24 जुलाई की शाम 6:30 करीब चैतराम मरकाम अपने घर में दीवाल के बाजू में नीचे सो रहा था। उसकी पत्नी बिलसो बाई भाई घरेलू काम कर रही थी और बेटा चक्रधर मरकाम मजदूरी करने गया था। तेज बारिश के दौरान अचानक खाली पड़े जर्जर मकान की दीवार चेतराम मरकाम के मकान के ऊपर गिर गई और जिससे चैतराम मरकाम दीवार मैं दबने से गंभीर रूप से घायल बेहोश हो गया।बताया गया है कि आसपास के मोहल्ले पड़ोस वालों ने दीवार के मलबा में दबे चैतराम मरकाम को बाहर निकले और उसे तुरंत जिला अस्पताल लाकर भर्ती किया। चैतराम मरकाम की हालत गंभीर बताई गई है।