गैर इरादतन हत्या के आरोप में गोविंदा गिरफ्तार

0

ग्रामीण थाना क्षेत्र में आने वाले ग्राम कोसमी स्थित एक मकान की दूसरी मंजिल से गिरने से पुष्पलता बाई सावनकर 45 वर्ष की मौत होने के मामले में ग्रामीण पुलिस ने गोविंदा पिता मुन्नालाल राऊत 25 वर्ष वार्ड नंबर 15 ग्राम कोसमी निवासी के विरुद्ध गैर इरादतन हत्या का अपराध दर्ज कर उसे इस अपराध में गिरफ्तार कर लिया गया । जिसे न्यायिक अभिरक्षा में जेल भिजवा दिया गया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार ता 14 फरवरी की शाम को पुष्पलता बाई की साईकिल उसके घर में नहीं थी तब वह गोविंदा राउत के घर जाकर पूछी थी जिस पर गोविंदा बहुत अधिक नाराज हो गया। दोनों के के बीच झगड़ा हो गया था और गोविन्द राउत पुष्पलता बाई को जान से मारने की धमकी देकर उसे मारने दौड़ा तब पुष्पलता बाई अपनी जान बचाकर गोविंदा के घर से भागी और एफसीआई गोदाम के पास स्थित धनेंद्र कुमार पांचे के मकान की दूसरी मंजिल मैं चड़ गई थी और और मकान की छत से पुष्पलता बाई असंतुलित होकर बिल्डिंग के नीचे गिर गई जिसकी मौके पर मौत हो गई थी।

ग्रामीण थाने के उपनिरीक्षक सौरभ पटेल ने इस मामले की जांच करते हुए गोविंदा राऊत के विरुद्ध धारा 304 294 506भादवि और धारा3(2)(v) अनुसूचित जाति जनजाति अत्याचार निवारण अधिनियम के तहत अपराध दर्ज कर इस अपराध में गोविंदा राऊत को गिरफ्तार करके 16 फरवरी को बालाघाट की विशेष अदालत में पेश कर दिया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here