बालाघाट(पदमेश न्यूज़)।रक्षाबंधन के त्यौहार के चलते सभी यात्री ट्रेन यात्रियों से भरी हुई है। जहां ट्रेनों के अंदर यात्रियों के पांव रखने तक की भी जगह नहीं मिल रही है। केवल बालाघाट की नहीं बल्कि गोंदिया सहित अन्य आसपास के स्टेशनों में भी यही हाल है। उधर त्यौहार के इस सीजन में यात्रियों से खचाखच भरी ट्रेन के बीच गोंदिया रेलवे स्टेशन परिसर में उस वक्त हंगामा मच गया। जब स्टेशन से कुछ दूरी पर आउटर के नजदीक रेलवे विद्युत तार टूट कर नीचे गिर गया।जिसके चलते जहां एक ओर बालाघाट रेलवे स्टेशन से होकर गुजरने वाली गोंदिया से जबलपुर, तो वहीं गोंदिया से कटंगी तिरोडा के बीच चलने वाली ट्रेन प्रभावित हो गई। तो वही लंबी दूरी की अन्य ट्रेनो को भी बीच स्टेशनों में रोक दिया गया।जिसके चलते यात्रियों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा।उधर सुधार कार्य के चलते यात्री ट्रोनो को रोकने से यात्री करीब एक से डेढ़ घंटे तक गंतव्य तक पहुचने के पूर्व ही बीच मे एक ही रेलवे स्टेशन में खड़े रहे और ट्रेनों का संचालन पूरी तरीके से बंद रहा। हालांकि सुधार कार्य के बाद ट्रेनों का संचालन पुनः शुरू कर दिया गया। लेकिन इससे यात्रियों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा।उधर इस घटना के बाद, तकनीकी अधिकारियों ने तार टूटने के कारणों की जांच शुरू कर दी है
टला बड़ा हादसा
हालांकि गनीमत यह रही कि वह विद्युत तार टूटकर किसी ट्रेन पर नहीं गिरा, यदि ऐसा होता तो कोई बड़ा हादसा हो सकता था।लेकिन समय रहते ही सब कुछ काबू में कर लिया गया। उधर मामले की सूचना मिलते ही गोंदिया के टेक्निकल स्टाफ ने मौके पर पहुंचकर विद्युत प्रवाह बंद कर सुधार कार्य किया।जहां करीब 1 से डेढ़ घंटे बाद ट्रेनों का आवागमन पुनः शुरू हुआ। तब कहीं जाकर यात्रियों ने राहत की सांस ली।
कई ट्रोनो का संचालन हुआ प्रभावित, अलग अलग स्टेशनों में रोकी गई ट्रेने
आपको बताए कि बालाघाट रेलवे स्टेशन से होकर सवारी ट्रेन, एक्सप्रेस, सुपरफास्ट ट्रेनों के साथ ही रोजाना मालगाड़ी जबलपुर, गोंदिया, नागपुर से होते हुए अन्य राज्यों तक पहुंचती है।बताता गया कि गोंदिया रेलवे स्टेशन के पास आउटर के नजदीक पर सुबह करीब आठ बजे विद्युत लाइन का तार अचानक टूट कर नीचे गिर गया। इसकी जानकारी लगते ही रेलवे में हड़कंप सा मच गया। कोई हादसा न हो जाए, इसे देखते हुए तत्काल ही बालाघाट से गोंदिया और गोंदिया से बालाघाट होकर अन्य स्टेशनों में पहुँचने वाली समस्त ट्रेनों को गोंदिया, कटंगी, तिरो़ड़ी व चरेगांव स्टेशन पर रोक दिया गया। इसके अलावा वारासिवनी, गोंदिया बिरसोला और बालाघाट रेलवे स्टेशन में भी कई ट्रेनों को खड़ा कर दिया गया।इस कारण कुछ ट्रेनें प्रभावित भी हो गई। जिसके चलते यात्रियों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा और लोग परेशान होते रहे।
बालाघाट में भी ट्रेनों का लगा जमावड़ा
जानकारी के अनुसार गोंदिया के समीप रेलवे विद्युत तार टूटकर नीचे गिरने से कई ट्रेनों का संचालन बंद हुआ है। जिसमें गढा, जबलपुर, गोंदिया, रायपुर, रीवा, बैंगलोर, कटंगी, तिरोड़ी सहित अन्य ट्रेने प्रभावित हो गई। तो वही इनका संचालन एक से डेढ़ घंटे के लिए बंद करना पड़ा। जहां मरम्मत कार्य के चलते इन ट्रेनों को बालाघाट वारासिवनी, गोंदिया, समनापुर ,बिरसोला सहित अन्य रेलवे स्टेशनों पर डेढ़ से 2 घंटे के लिए रोकना पड़ा। तो वही मालगाड़ियां भी जहां की वहां खड़ी रही।
ट्रेनों का पुनः संचालन शुरू कर दिया गया है- चौधरी
इस पूरे मामले को लेकर दूरभाष पर की गई चर्चा के दौरान बालाघाट रेलवे स्टेशन प्रबंधक के एम चौधरी ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि गोंदिया के समीप विद्युत तार टूटने के चलते सभी ट्रेनों का संचालन रोक दिया गया था। टेक्निकल टीम ने तत्काल मौके पर पहुंचकर सुधार कार्य किया है। करीब 1 घंटे तक इस रूट की सभी ट्रेने प्रभावित रही। ट्रेनों को बालाघाट, वारासिवनी, कटंगी ,गोंदिया, बिरसोला सहित अन्य स्टेशनों में रोका गया था।जिनका संचालन धीरे-धीरे पुन: शुरू कर दिया गया है।