बालाघाट/ गोंदिया रोड मंगोली कला के पास फोरलेन ब्रिज के ऊपर दो मोटरसाइकिल आपस में टकराने से दोनों मोटरसाइकिल में सवार दो युवक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई वहीं गंभीर से घायल एक व्यक्ति ने जिला अस्पताल में दम तोड़ दिया । 1अगस्त को 3 बजे हुई इस हृदय विदारक सड़क हादसे में गंभीर रूप से घायल एक युवक को जिला अस्पताल से हायर सेंटर रेफर किया गया है। यह युवक गौरव पिता महेश कामड़े 17 वर्ष ग्राम खारा निवासी है। इसी युवक के दोस्त कुणाल पिता बीरबल वैध 20 वर्ष खारा किरनापुर निवासी की फोरलेन ब्रिज के ऊपर मौत हुई। किरनापुर पुलिस ने मौके पर पहुचकर मृत कुणाल वैध ग्राम खारा और एक अन्य मृतक ऋषि कुमार हांडा पितानंद किशोर हांडा वेस्ट बंगाल निवासी बताया जा रहा है।दोनो का शव को उठाकर किरनापुर अस्पताल भिजवा दी है। मौके पर मृत व्यक्ति सुधीर सहगल पिता सुभाष सहगल रामकी वन नॉर्थ डोडाबालापुर रोड आंवलाहाली बेंगलुरु कर्नाटक निवासी बताया गया है। दोनों मृतक के राइडर होने की संभावना। तीनों मृतकों का शव जिला अस्पताल के फ्रीजर में सुरक्षित रखवा दिया गया है।










































