कंपेल में गोली मारकर खुदकुशी करने वाले 17 वर्षीय यशवंत पिंडोरिया के दादा डॉ. मांगीलाल की भी शनिवार रात मौत हो गई। मांगीलाल के स्वजन मौत का कारण बीमारी से होना बता रहे है, लेकिन पुलिस को संदेह है कि उन्होंने आत्महत्या की है। उनके शव को पोस्टमार्टम के लिए रोक लिया गया है। खुड़ैल थाना क्षेत्र स्थित कंपेल का पिंडोरिया परिवार उस वक्त सुर्खियों में आया था जब डॉ. मांगीलाल ने बेटे डॉ. जितेंद्र कुमार को खंडवा रोड़ स्थित एक होटल से टीचर लक्ष्मीप्रिया से दूसरी शादी करते रंगे हाथ पकड़ लिया था। इस घटना के दो बाद डॉ. जितेंद्र के 17 वर्षीय बेटे यशवंत उर्फ यश उर्फ चिंटू ने फॉर्म हाउस पर गोली मारकर खुदकुशी कर ली। डॉ. मांगीलाल और डॉ. जितेंद्र ने हार्ट अटैक से निधन होने की खबर फैलाई और पुलिस को सूचना दिए बगैर यशवंत का अंतिम संस्कार करवा दिया।
पुलिस इस मामले में तहकीकात करने में जुटी हुई थी कि शनिवार रात डॉ. मांगीलाल यानि यशवंत के दादा की तबियत खराब होने लगी। स्वजन उन्हें रिंग रोड़ स्थित शकुंतला अस्पताल ले गए लेकिन यहां से ग्रेटर कैलाश और एमवाय रवाना कर दिया। रात में डॉक्टरों ने उन्हें देखा और मृत घोषित कर दिया। कंपेल चौकी प्रभारी विश्वजीतसिंह तोमर के मुताबिक डॉ. मांगीलाल के स्वजनों ने बीमारी से मौत होना बताया है।
बेटे की टीचर से प्रेम विवाह करने की सनक में बिखर गया डॉक्टर का परिवार
डॉ. जितेंद्र खुद से 15 साल छोटी बेटे यशवंत की टीचर लक्ष्मीप्रिया से प्रेम करता है। पिछले शनिवार वह उससे खंडवा रोड़ स्थित एक होटल में फेरे लेना चाहता था। लेकिन अचानक डॉ.मांगीलाल बहु कांता (जितेंद्र की पत्नी) और अन्य रिश्तेदारों के साथ धमक गए। लक्ष्मी प्रिया की पिटाई की और उसे मंडप से भगा दिया। इसके बाद भंवरकुआं थाना पुलिस ने जितेंद्र को विवाद करने के आरोप में गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
जेल से छुटते ही बेटे को बताया था भेदिया
पिछले सोमवार को डॉ. मांगीलाल और उनकी बहु ने एसडीएम के समक्ष पेश होकर डॉ. जितेंद्र की जमानत करवा ली। जितेंद्र ने यशवंत से कहा कि तूने ही गड़बड़ की है। दादा (मांगीलाल) मां (कांता) को शादी की सूचना देकर तूने ही बुलाया है। तूने विश्वास तोड़ दिया। तू घर का भेदिया निकला। यह बात यशवंत को चुभ गई और उसने अवैध पिस्टल से गोली मारकर जान दे दी। दरअसल यशवंत ही है जो जितेंद्र की शादी की तैयारियां करवा रहा था और दादा को पल पल का अपडेट भी देता जा रहा था।