ग्राम पंचायत खापा की प्रथम नागरिक बनी अरूणा वल्के,सरपंच के लिये हुई निर्विरोध निर्वाचित !

0

वारासिवनी जनपद पंचायत अंतर्गत ग्राम पंचायत खापा को नये साल का नया तोहफा उनके सरपंच के रूप में मतदान से 13 दिन पहले ही मिल गया है।  ग्राम खापा से  अरूणा हरिदास वल्के निर्विरोध चुन ली गई है।

ग्राम पंचायत खापा के विकास की चुनौतियों के साथ अब अपने नये सरपंच के लिये कसौटी बन गया है।  ४५ सरपंचों के लिये होने वाले प्रथम चरण के चुनाव में अब मात्र ४४ सरपंचों के लिये ही चुनाव होगा।  

वारासिवनी में ग्राम पंचायत खापा के मतदाताओं ने एक आदर्श प्रस्तुत किया है  निर्विरोध निर्वाचित संरपंच अरूणा वल्के के नाम पर आम सहमति के बाद यहां पर किसी ने भी अपनी दावेदारी उनके खिलाफ पेश ना कर एक आदर्श ग्राम पंचायत की मिसाल पेश की है।  

मतदाताओं के प्रति समर्पित भाव से कार्य करने वाले ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष व ग्राम खापा के पूर्व सरपंच भोजेश्वर पटले के नेतृत्व और उनके द्वारा पूर्व में किये गये विकास कार्यों से ग्राम वासियों ने उनके कहने पर ही अरूणा वल्के को यह मौका दिया है। इस सीट के महिला हो जाने के बाद ग्रामीणों ने पहली पसंद के रूप में अरूणा वल्के पर यह दबाव बनाया था कि वह इस ग्राम पंचायत में सरपंच के रूप मे देखना चाहते हैं। इसके पूर्व के चुनाव में अरूणा वल्के मात्र ३ वोटो से चुनाव हारी थी।

 वारासिवनी जनपद पंचायत के अंतर्गत ग्राम खापा क्षेत्र की बडी पंचायत और विकास कार्यो में अपने अधुरे कार्य को पुरा करने के लिये यहां की उम्मीदवार को निविरोर्ध निर्वाचित कर ग्राम के विकास कार्यो को पुरा करना है। ग्राम पंचायत खापा में कुल १७७२ मतदाताओं वाली ग्राम पंचायत है जिसमे पुरूष मतदाता ८९३  और महिला ८७९ मतदाता है सभी ने अपने मत का मान अरूणा वल्के पर व्यक्त किया है।  अपनी सोच के चलते खापा ग्राम ने जो आदर्श प्रस्तुत किया है वह किसी से छिपा नही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here