ग्रामीणों की मांग,मोहनपुर प्राचार्य और शिक्षकों पर हो कार्यवाही !

0

जिले में पंजीकृत किसानों से समर्थन मूल्य पर धान की खरीदी का कार्य 29 नवंबर से प्रारंभ किया जा रहा है। समर्थन मूल्य पर धान की खरीदी का कार्य 15 जनवरी 2022 तक चलेगा।

इस अवधि में जिले में अन्य राज्यों से धान की आवक होने की संभावना को देखते हुए कलेक्ट्र डॉ गिरीश कुमार मिश्रा ने जिले के 07 सीमावर्ती चेकपोस्ट पर निगरानी के लिए अधिकारियों का दल गठित कर दिया है।

अन्य राज्यों से जिले में धान की आवक को रोकने के लिए सीमावर्ती चेकपोस्ट कंजई, नहलेसरा, गुडरू, रजेगांव, कुल्पा, मोवाड़ एवं सालेटेकरी पर निगरानी के लिए अधिकारियों का दल गठित किया गया है। प्रत्येक चेकपोस्ट के दल में संबंधित क्षेत्र के तहसीलदार, थाना प्रभारी, सहकारिता विस्तार अधिकारी एवं पटवारी को शामिल किया गया है। निगरानी दल को प्रत्येक चेक पोस्ट पर वाहनों की आगमन एवं निर्गमन पंजी संधारित कर प्रतिदिन रिपोर्ट प्रस्तुत करने कहा गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here