ग्लेनमार्क, स्ट्राइड्स और सिप्ला अमेरिका में अपने उत्पाद वापस लेंगी

0

दवा कंपनियां ग्लेनमार्क, स्ट्राइड्स फार्मा और सिप्ला विनिर्माण से जुड़े मुद्दों के कारण अमेरिका में अपने उत्पादों को वापस ले रही हैं। गौरतलब है कि अमेरिका दवाओं के लिए दुनिया का सबसे बड़ा बाजार है। अमेरिकी खाद्य एवं दवा प्रशासन (यूएसएफडीए) द्वारा जारी ताजा प्रवर्तन रिपोर्ट के अनुसार न्यूजर्सी स्थित ग्लेनमार्क फार्मास्युटिकल्स इंक पैकेजिंग की समस्या के कारण रक्तचाप कम करने वाली 72,000 से अधिक इकाइयों को वापस ले रही है। इन दवाओं को ग्लेनमार्क के पीथमपुर (मध्य प्रदेश) स्थित विनिर्माण संयंत्र में बनाया गया था। एक अलग सूचना में अमेरिकी स्वास्थ्य नियामक ने कहा कि बेंगलुरु स्थित स्ट्राइड्स फार्मा साइंस की एक इकाई प्रेडनिसोन टैबलेट की 1,032 बोतलों को वापस ले रही है। इस दवा का इस्तेमाल अस्थमा, एलर्जी और गठिया जैसे रोगों के इलाज में किया जाता है। यूएसएफडीए के अनुसार घरेलू दवा कंपनी सिप्ला अमेरिकी बाजार में डिफ्लुप्रेडनेट ऑप्थेलमिक इमल्शन की 7,992 बोतलें वापस मंगा रही है। इस दवा का इस्तेमाल आंखों की सर्जरी के बाद सूजन और दर्द के इलाज के लिए किया जाता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here