चाहर के बिना ही पहले मैच में उतरेगी सीएसके

0

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) की शुरुआत से पहले ही गत चैम्पियन चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) को झटका लगा है। उसे कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ पहले मैच में तेज गेंदबाज दीपक चाहर के बिना ही उतरना होगा। चाहर अभी तक फिट नहीं हुए हैं। ऐसे में वह भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) से मंजूरी मिलने तक राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (एनसीए) में ही इलाज कराते रहेंगे। चाहर पिछले माह भारत और वेस्टइंडीज के बीच कोलकाता में खेले गए तीसरे और अंतिम टी20 मैच के दौरान चोटिल हो गए थे। इसका कारण उनकी जांघ की मांसपेशियों में खिंचाव आना है। वहीं सीएसके के सीईओ काशी विश्वनाथन ने कहा है कि चाहर को अभी बीसीसीआई से फिटनेस संबंधी मंजूरी नहीं मिली है। इसलिए उन्हें शामिल नहीं किया जा सकता। विश्वनाथन ने कहा, ‘वह बीसीसीआई से फिटनेस मंजूरी मिलने तक एनसीए में ही बने रहेंगे।’ चाहर की जगह अब किसी खिलाड़ी को अवसर मिलेगा इसका खुलासा नहीं हुआ है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here