छिंदवाड़ा जिला अस्पताल की इमरजेंसी यूनिट में गुरुवार को सर्पदंश से पीड़ित एक युवक की इलाज से पहले झाड़-फूंक किया गया, जिसका वीडियो शुक्रवार को सामने आया है। पीड़ित युवक को इलाज के लिए गंभीर हालत में अस्पताल लाया गया था, जिसका उपचार होने के पहले ही उसके परिजन यूनिट में ही उसकी झाड़-फूंक कराते नजर आए। खेत में काम करते समय रोहनाकला निवासी 18 साल के युवक को सांप ने काट लिया था।
इलाज से पहले तंत्र-मंत्र
दोपहर लगभग 1.30 बजे युवक को जिला अस्पताल लाया गया था। युवक को प्राथमिक इलाज के बाद चिकित्सक ने वार्ड में शिफ्ट कराने कहा। इसी बीच मरीज के परिचितों में से एक युवक ने तंत्र-मंत्र से सांप का जहर उतारने वाले ओझा को फोन लगाया और मोबाइल से पीड़ित के कान में लगा दिया।
मोबाइल पर पढ़ता रहा मंत्र
मोबाइल पर ओझा मंत्र पढ़ता रहा और अस्पताल में दूसरा शख्स नीम की पत्ती से मरीज को झाड़ता रहा। कुछ देर तक चले तंत्र-मंत्र के बाद परिजनों ने उसे वार्ड में भर्ती कराया, हालांकि सही समय पर मिले डॉक्टरों के इलाज से युवक की हालत सामान्य है।