वारासिवनी(पद्मेश न्यूज)। नववर्ष के प्रथम दिन लोगों ने अपने परिवार के साथ रहकर ही वर्ष के पहले दिन का स्वागत करते हुये पूरा दिन साथ में व्यतीत किया। इस दौरान लोग नगर से क्षेत्र के विभिन्न पिकनिक स्पॉट सहित नगर के गांधी बाल उद्यान में पहुंचकर खुशियां मनाई। विदित हो कि इस दौरान लोगों ने अच्छे नये कपड़े पहन कर सुबह से मंदिरों में अपनी उपस्थिति दर्ज करा कर भगवान से पूरे वर्ष मंगलमय व्यतीत होने की कामना कर दिन की शुरुआत की। जिसके बाद पूरे परिवार के साथ गांधी बाल उद्यान, गोटाडोल, सांई मंदिर झालीवाड़ा, रामपायली या क्षेत्र के अन्य स्थानों पर जाकर अपना पहला दिन मनाया। इस दौरान बच्चों ने पिकनिक का जमकर आनंद लिया। जहाँ सुरक्षा की दृष्टि से सभी स्थानों पर पुलिस बल मुस्तैद रहा ,वहीं शाम तक किसी प्रकार की कोई अप्रिय घटना की सूचना नहीं मिली। जिससे लग रहा है कि लोगों ने शांतिपूर्वक सादगी से अपना पहला दिन मनाया। इस दौरान यातायात व्यवस्था बंद होने से घूमने वाले लोगो की संख्या में कुछ कमी दिखी परन्तु सभी स्थानों पर बड़ी संख्या में लोगों मौजूद रहे।










































