जिला अस्पताल में बायोवेस्ट का नहीं हो रहा उचित प्रबंधन

0

बेहतर स्वास्थ्य का दावा करने वाला जिला अस्पताल बीते 1 सप्ताह से यहां पहुंचने वाले लोगों के लिए मुसीबत बनता जा रहा है इसकी बड़ी वजह अस्पताल से निकलने वाले बायो वेस्ट का उचित प्रबंधन ना होना। हालात इतने अधिक खराब है कि अस्पताल परिसर के पीछे इन दिनों बायो वेस्ट खुले में बिखरा हुआ है। जिसे उठवाने की जहमत भी अस्पताल प्रबंधन ने नही उठा रहा है। उससे भी बड़ी बात यह है कि इस पूरे मामले में अस्पताल प्रबंधन के जिम्मेदार अधिकारियों को बायोवेस्ट नहीं उठाने की जानकारी नहीं है।

अब यह बायोवेस्ट अस्पताल और आसपास के रहवासियों के लिए मुसीबत का कारण बनते जा रहा है।
बायोवेस्ट की दुर्गंध की वजह से अस्पताल पहुंचे मरीजो व उनके रिश्तेदारों का यहां से निकलना तक दुश्वार हो रहा है।

जानकारी के मुताबिक पोस्टमार्टम कक्ष के बाजू में बायो वेस्ट को रखने के लिए एक कमरे का निर्माण कराया गया है जो कमरा बायोवेस्ट से पूरी तरहा भर गया है जहां से ठेकेदार द्वारा अब तक बायोवेस्ट नहीं उठाया गया है।

कमरा पूरा भरा होने के कारण अब अस्पताल का बायो वेस्ट कमरे के बाहर  परिसर में फेंका जा रहा है जिससे संक्रमण फैलने का खतरा बना हुआ है। 

जिला अस्पताल के सिविल सर्जन अशोक लिल्हारे ने बताया की कृपा बायोवेस्ट नामक सिवनी के ठेकेदार को  मेडिकल वेस्ट उठाने का ठेका दिया गया है।   जिसे शासन द्वारा समय समय पर भुगतान किया जाता है। उन्हें नियम के मुताबिक एक दिन के बीच में वेस्ट को उठाना चाहिए। यह मामला पद्मेश न्यूज़ द्वारा संज्ञान में लाया गया है। कंपनी को फोन कर जानकारी ली गई, तब पता चला कि नवरात्र दुर्गा पर्व व दुर्गा विसर्जन की छुट्टियां चल रही थी शायद इसलिए कम्पनी के कर्मचारी बायोवेस्ट उठाने नही आए होंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here