शनिवार को गुरु पूर्णिमा के पर्व हरियाली महोत्सव के अवसर पर जिले भर में अलग-अलग संस्थाओं और लोगों द्वारा पौधरोपण के साथी धार्मिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
कड़ी में आर्ट आफ लिविंग परिवार द्वारा हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी गुरु पूर्णिमा के अवसर पर वृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित कर नगर के वैनगंगा नदी के समीप स्थित जल शोधन संयंत्र और पीएम आवास योजना अंतर्गत निर्माणाधीन परिसर में करीब 2 सैकड़ा पौधे लगाए गए।
जिला मुख्यालय से 6 किलोमीटर की दूरी पर स्थित ग्राम रेंगाटोला में संत निरंकारी मंडल द्वारा वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन कर 2 दर्जन से अधिक वृक्ष लगाए गए।
गुरु पूर्णिमा के अवसर पर शहर के शिव साईं मंदिर में साईं बाबा को छप्पन भोग का प्रसाद चढ़ाया गया इस दौरान भक्तों द्वारा कोरोना महामारी से मुक्ति अच्छी बारिश और सुख समृद्धि के लिए पूजा अर्चना की गई।
इसी कड़ी में शहर के वार्ड नंबर 33 स्थित सिद्ध हनुमान मंदिर में भक्तों द्वारा हनुमान जी की प्रतिमा पर चांदी का मुकुट चढ़ाया गया। आपको बता दें कि बीते महीने अज्ञात चोरों द्वारा चांदी का मुकुट चुरा लिया गया था इस दौरान श्रद्धालुओं ने सहयोग राशि एकत्रित कर गुरु पूर्णिमा के अवसर पर हनुमान जी को नया चांदी का मुकुट चढ़ाया।










































