नगर के वार्ड नंबर 1 मिश्रा नगर के वार्ड वासियों के द्वारा मुख्य नगर पालिका अधिकारी दिशा डेहरिया को ज्ञापन सौंप कर वार्ड क्रमाक 1 में रेस्टहाऊस से दिनेश कातरे एवं साधूराम बिसेन से चन्द्रप्रकार भुजाड़े होते हुए गुलाबचन्द्र नेवारे के मकान तक सी. सी. रोड़ निर्माण कार्य जो अधूरा है उसे अतिशीघ्र पूरा करवाने की मांग की गई है। ज्ञापन में वार्डवासियों ने बताया कि उक्त सड़क का कार्य आदेश 16 अगस्त 2021 के ठेकेदार रत्नेश मिश्रा को दिया गया था। परन्तु रत्नेश मिश्रा द्वारा इस सड़क के अंश भाग पर ही सड़क निर्माण किया गया है तथा सड़क के शेष भाग में बरसात के कारण किचड़ और दल-दल बन गया है जिस कारण आवागमन में परेशानी हो रही है। लम्बे समय से सड़क निर्माण नहीं होने के कारण रत्नेश मिश्रा का टेंडर निरस्त कर उपरोक्त सड़क का पुनः टेंडर कराया जाये एवं रत्नेश मिश्रा द्वारा जमा की गई अमानत राशि एवं ई. चेकिंग राशि जब्त कर रत्नेश मिश्रा को ब्लॉक लिस्ट कर भविष्य में नगर पालिका का कोई भी टेंडर न दिया जाने की मांग की है। इस अवसर पर वार्डवासी मौजूद रहे।
रोड़ निर्माण अधूरा नपा की समीक्षा पर उठ रहे प्रश्न
नगर पालिका के द्वारा ई टेंडर प्रक्रिया के तहत निर्माण कार्य का ठेका दिया जाता है। जिसमें 4 वर्ष पहले अगस्त 2021 मैं वार्ड वासियों की मांग को गंभीरता से लेते हुए सड़क निर्माण का आदेश किया गया था। जिसका टेंडर रत्नेश मिश्रा नगर पालिका ठेकेदार को दिया गया था परंतु उक्त व्यक्ति के द्वारा 4 साल बीत जाने के बाद भी रोड का पूर्ण निर्माण नहीं किया गया है। वही इसमें नगर पालिका के द्वारा भी 4 वर्ष बीत जाने के बाद भी समीक्षा में किसी प्रकार का ध्यान नहीं दिया गया जिसको लेकर वार्ड वासियों के द्वारा नगर पालिका पर प्रश्न चिन्ह उठाया जा रहा है। निर्माण के रूप में ठेका लेकर सड़क निर्माण नहीं किया गया जिससे वार्ड वासियों को परेशानी का सामना आज भी करना पड़ रहा है और जो राशि ली गई उसका क्या किया गया।
वार्डवासी दिनेश कतरे ने बताया कि वार्ड में बहुत सारी समस्या है जिसमें रोड एक बड़ी समस्या है जिसका टेंडर रत्नेश मिश्रा को हुआ था जो उस रोड का ठेकेदार है। जिसे बनाना था पर उन्होंने कोई काम किया नहीं अधूरे में छोड़कर चले गये। काम पूरा होना चाहिए था इसी चीज का नगर पालिका को निदान निकालना चाहिए जिसके लिए नगर पालिका यह ठेका निरस्त कर नया टेंडर करें। वर्तमान में बारिश चालू हो गई है हर किसी को तकलीफ है चलना मुश्किल हो रहा है हमारे सामने तो रोड बनी पर अब तो बाकी परेशानी वार्डवासियों को हो रही है।
वार्डवासी कुणाल बिसेन ने बताया कि यहां हम 10 वर्ष से रह रहे हैं रोड के बुरे हालात है रत्नेश मिश्रा को यह रोड बनाना था परंतु उसने थोड़ी सी रोड बनाकर पूरी छोड़ दिया है। जिसके कारण यहां पर भारी कीचड़ बना हुआ है 2 से 3 बार कुछ गाड़ी वाले स्लिप होकर भी गिरे हैं ऐसे में हमें अपनी जान का खतरा महसूस होने पर स्वयं के व्यय पर यहां पर गिट्टी की चिल्ली डाली गई है। ऐसे ठेकेदार का ठेका रद्द कर देना चाहिए अब नया टेंडर लगाकर रोड बनना चाहिए। हमारी सबसे पुरानी सोसायटी है परंतु नए स्थान पर रोड बन गए हमारे यहां नहीं बनी है। 2 वर्ष के पहले की समस्या है हमें आने जाने में समस्या हो रही है दुर्घटना की संभावना बनी हुई है।
वार्डवासी जय बंसोड़ ने बताया कि सड़क का टेंडर हुआ मटेरियल गिरा काम चालू भी हुआ परंतु कुछ दिनों में वह बंद हो गया रोड थोड़ी बनी और फिर आगे नहीं बनाई गई। जबकि इसका भी काम पूरा होना था अभी हमें समस्या है बच्चे स्कूल जाते हैं हर कोई सुबह अपने ऑफिस और कार्यों के लिए जाना आना करता है देर रात्रि तक आना-जाना लगा रहता है ऐसे में रोड में कीचड़ और दुर्घटना का डर बना हुआ है। इसी समस्या को लेकर हम अभी नगर पालिका में गए हुए थे जहां पर हमें आश्वासन दिया गया है दो महीने का समय मांगा गया है। अभी बरसात में रोड पर कीचड़ बना हुआ है हर कोई परेशान है जबकि हम नगर पालिका को टैक्स दे रहे हैं तो सुविधा हमें मिलनी चाहिए।
इनका कहना है
दूरभाष पर चर्चा में बताया कि यह मामला हमारे संज्ञान में है जिसके लिए वार्डवासियों ने ज्ञापन भी दिया है। जिस पर एक वर्ष पहले नोटिस जारी किया गया था तो ठेकेदार के द्वारा महंगाई को देखते सड़क निर्माण में असमर्थता जाहिर की गई थी। जिसे परिषद के प्रस्ताव में लेकर निर्णय लिया जाएगा और परिषद का जैसा निर्णय होगा उस दिशा में कार्य किया जाएगा।










































