भोपाल: कर्नल सोफिया कुरैशी पर दिए गए विवादित बयान के लगभग डेढ़ महीने बाद मध्य प्रदेश के कैबिनेट मंत्री विजय शाह मंगलवार को कैबिनेट बैठक में शामिल हुए। वह इससे पहले इंदौर और मंत्रालय में हुई कैबिनेट बैठकों में अनुपस्थित थे। उनके बयान पर सुप्रीम कोर्ट के निर्देश पर गठित एसआईटी जांच कर रही है। विजय शाह सोमवार को मुख्यमंत्री मोहन यादव के साथ शहडोल के ब्यौहारी में राज्य-स्तरीय कोल जनजातीय सम्मेलन में भी शामिल हुए थे।
काफी समय से अंडरग्राउंड थे मंत्री शाह
कैबिनेट मंत्री विजय शाह कर्नल सोफिया कुरैशी को लेकर दिए गए अपने बयान के बाद विवादों में थे। इस बयान के कारण वह पिछली कुछ कैबिनेट बैठकों में शामिल नहीं हुए थे। मंगलवार को कैबिनेट बैठक में उनकी उपस्थिति महत्वपूर्ण मानी जा रही है। इससे पहले, सोमवार को विजय शाह मुख्यमंत्री मोहन यादव के साथ शहडोल में कोल जनजातीय सम्मेलन में शामिल हुए थे। यह सम्मेलन ब्यौहारी में आयोजित किया गया था।
गैरमौजूदगी को लेकर चल रही थी अटकलें
विजय शाह की अनुपस्थिति को लेकर कई तरह की अटकलें लगाई जा रही थीं। हालांकि, मंगलवार को कैबिनेट बैठक में शामिल होकर उन्होंने इन अटकलों पर विराम लगा दिया। बता दें कि मंत्री विजय शाह के बयान को लेकर सुप्रीम कोर्ट के निर्देश पर बनी एसआईटी जांच कर रही है। उन्होंने इंदौर के महू में आयोजित एक कार्यक्रम में कर्नल सोफिया कुरैशी का नाम लिए बिना कुछ बातें कही थीं।