वारासिवनी थाना अंतर्गत ग्राम नैतरा में डेढ़ वर्षीय बालक की घर मैं बने टांके में भरे पानी में डूबने से मौत हो गई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार नैतरा निवासी डुलेन्द्र बिसेन के घर में सोमवार की शाम करीब 6 बजे सभी अपने अपने कार्यों में व्यस्त थे और उनका बेटा डेविड पिता डुलेन्द्र बिसेन उम्र डेढ़ वर्ष निवासी नैतरा घर के आंगन में खेल रहा था।
वही घर के आंगन में पानी स्टोर कर जानवरों को पिलाने के लिए टांका बनाया गया है। वहीं पर पास में डेविड खेल रहा था और थोड़ी देर बाद अचानक गायब हो गया जिस पर आंगन में बैठी डेविड की मां और दादी के द्वारा इधर-उधर पता किया गया परंतु कहीं पर पता नहीं चला।
जिसके बाद परिवार के लोगों को जानकारी दी और सभी ने घर के आस-पास रोड तरफ ढूंढा तभी मृतक डेविड की मां ने घर के आंगन में बने सीमेंट के टांके में देखा तो वहां पर डेविड पानी में डूबा हुआ था। जिसकी सूचना उसने तत्काल परिवार के अन्य लोगों को दी और सभी ने आकर देखा तो डेविड पानी में डूबा हुआ था जिसकी मौत हो चुकी थी जिसकी सूचना परिवार के द्वारा तत्काल वारासिवनी पुलिस को दी गई।