दुगुना ब्याज भरने पर भी सुदखोर कर रहे परेशान,पीड़ित महिला ने एसपी से की शिकायत

0

तहसील तिरोड़ी के ग्राम कुड़वा निवासी एक महिला ने स्थानीय महिला को सूदखोर बताते हुए उक्त महिला और उसके साथियों द्वारा दुगना ब्याज वसूलने के बावजूद भी उसे प्रताड़ित करने और उसके घर में रखा हुआ सामान जबरन अपने साथ ले जाने का आरोप लगाया है। जहां कुड़वा निवासी महिला श्रीमती भुवनेश्वरी पति उत्तम सोनगड़े ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय में ज्ञापन सौपकर उक्त महिला के पास जमा उसके ब्लैंक चैक,स्टांप पेपर और घर का सामान वापस दिलाने, उक्त महिला और उसके साथियों पर एफआईआर दर्ज कर वैधानिक कार्यवाही कर उन्हें इंसाफ दिलाए जाने की गुहार लगाई है। शुक्रवार को एसपी कार्यालय में सौंपे गए इस ज्ञापन में कुड़वा निवासी महिला श्रीमती भुवनेश्वरी सोनगड़े ने बताया कि वे एक समाजसेवीका है उनके पास पोस्ट आफीस की एजेंसी है।मैने छाया मयलानी से जून 2023 को 30,000 अपने निजी कार्य के लिए ब्याज पर ली थीं उसके एवज में 100/- रूपये का स्टाम्प ,2 पंजाब नेशनल बैंक और 1 सैन्ट्रल बैंक का चैक मेरे द्वारा छाया मयलानी को हस्ताक्षरयुक्त कोरे चैक भी दिया था। उपरोक्त राशि मय ब्याज के तीन किस्तो में दिसम्बर 2023 तक पूरा दे चुकी हूं। दुगना ब्याज 60 हज़ार रु वसूलने के बाद भी महिला और उसकी अन्य साथी महिलाएं मुझे प्रताड़ित कर रही हैं।16 जनवरी को जब मै घर पर नहीं थी उस
समय सुबह 5 बजे 10 महिलाओ के साथ मेरे घर पर हमला कर दिया जिसमें रेखा वाधवानी,
रानि, ज्योती पन्द्रे, सुमन, सावित्री और छाया मयलानी आदी महिलाए एवं गाडी ड्रायवार के
साथ मेरे घर जबरदस्ती घर में घुस गई और मुझे तलाश करने लगी एवं घर में रखे हुए
जुपीटर स्कुटी जो की सुनिल कुमार पंडोरिया बालाघाट के नाम रजिस्टर्ड है। जिसको मैने
अपने निजी काम के लिए बालाघाट से लाया जा एवं दुसरी मोटरसाइकिल टिवीएस स्पोर्ट जो कि मेरे पति उत्तम सोनगडे के नाम रजिस्टर्ड है को जबरदस्ती छाया मयलानी और अन्य महिलाओ के साथ ले जाया गया है। स्कुटर में पोस्ट आफीस से संबंधित दस्तावेज रखे हुए उसे भी साथ में ले गये और साथ ही मेरे पति एवं सास ससुर के साथ धक्का मुक्की कर गाली गलोच कर मारपीट किए और घर में रखा सामान चेक कर तोड़-फोड किया गया।उन्होंने बताया कि छाया मयलानी द्वारा मेरे परिवार वालों का धमकी दी गई कि भूमेश्वरी पर 5 लाख रूपये बाकी है जिसे वह तत्काल लौटा देवे नही तो उसे मै जान से खतम करवा दूंगी। एवं उसके परिवार को गांव में रहना मुश्किल करवा दूंगी इस प्रकार छाया मयलानी द्वारा जबरदस्ती महिलाओ के दबाव पर कोरे चैक पर हस्ताक्षर करवाने लगाई जिसका छाया मयलानी मेरे विरूद्ध न्यायालय में प्रकरण प्रस्तुत कर सकती है। छाया मयलानी ब्याज का धंधा करती है तथा उसके पास
लाईसेंस भी नही है। हमारी मांग है कि छाया मलानी और उसकी साथियों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही कर उसके विरुद्ध एफआईआर दर्ज किया जावे। उन्होंने बताया कि इसकी शिकायत उन्होंने सम्बधित थाने में दर्ज कराई है लेकिन उक्त महिला पर कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है उन्होंने इस मामले में पुनः एसपी कार्यालय में ज्ञापन सौंपते हुए मामले में इंसाफ दिया जाने की मांग की है

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here