दुर्गावाहिनी बहनों ने थाना पहुंचकर पुलिसकर्मियों को बांधी राखी

0

विश्व हिन्दू परिषद, बजरंग दल के आव्हान पर भाई-बहन के अटूट प्रेम स्नेह के पावन पर्व रक्षाबंधन के अवसर पर २२ अगस्त को दुर्गावाहिनी बहनों के द्वारा थाना परिसर में पहुंचकर पुलिसकर्मियों को राखी बांधी गई। इस अवसर पर विश्व हिन्दू परिषद, बजरंग दल पदाधिकारियों की मौजूदगी में चंदपुरी निवासी दुर्गावाहिनी बहन कु.रश्मि एड़े के द्वारा पुलिसकर्मियों को तिलक लगाकर राखी बांधी गई एवं आरती उतारकर मुंह मीठा करवाया गया साथ ही सुरक्षा का वचन लिया गया। पद्मेश से चर्चा में विश्व हिन्दू परिषद लालबर्रा प्रखण्ड मंत्री छत्रपाल पारधी ने बताया कि रक्षाबंधन के पावन पर्व के अवसर पर संगठन के तत्वाधान में दुर्गावाहिनी बहनों ने समस्त थानों में पहुंचकर पुलिसकर्मियों को राखी बांधी है एवं उनसे सुरक्षा का संकल्प लिया है, इसी कड़ी में लालबर्रा थाने में कार्यक्रम रखा गया। श्री पारधी ने कहा कि हम हिंदूवादी सोच के लोग है, हमारा हर त्यौहार एक अलग महत्व रखता है, राखी का त्यौहार भाई-बहन के बीच अटूट प्रेम व स्नेह का प्रतीक है जिसे हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है। इस अवसर पर प्रखण्ड संयोजक राजू बेलवंशी, प्रखण्ड सहसंयोजक निलेश चौधरी, प्रखण्ड सह मंत्री श्याम अवधिया, जिला सहसंयोजक रोहित मरठे, जिला सेवा प्रमुख प्रकाश राहंगडाले, प्रखण्ड मिलन प्रमुख श्रीराम बोपचे, संदीप पटले, धनेंद्र भगत, झामसिंह एड़े व आदेश एड़े सहित अन्य मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here