दो फरार आरोपियों की गिरफ्तारी पर 05 एवं 03 हजार रुपये का ईनाम घोषित

0

बैहर में एक महिला के साथ लाटरी का झांसा देकर धोखाधड़ी करने के फरार आरोपी एवं भटेरा चौकी बालाघाट में एक व्यरक्ति के घर में घुसकर चोरी करने के अज्ञात आरोपी की गिरफ्तारी पर पुलिस अधीक्षक समीर सौरभ ने ईनाम घोषित किया है।

वार्ड नंबर-08 सलीमबाड़ा बैहर की शहनाज खान को मोबाइल पर फोन करके लाटरी का झांसा देकर उससे लगभग 02 लाख रुपये की धोखाधड़ी की गई है। 

इस मामले में बैहर थाने में धारा 420 एवं आईटी एक्ट में प्रकरण दर्ज कर विवेचना में लिया गया है। इस प्रकरण में आरोपी विनय यादव, आयु 30 वर्ष निवासी ग्राम तिरही, थाना कोतवाली कालपी, हाल मुकाम शांतिनगर उरई, थाना कोतवाली उरई, जिला जालौन उत्तरप्रदेश फरार है। जो कोई भी व्यक्ति इस फरार आरोपी की गिरफ्तारी के संबंध में पुष्ट सूचना देगा उसे 05 हजार रुपये का नगद ईनाम दिया जायेगा।

इसी प्रकार 12-13 मई 2022 की रात्री को पंप हाउस गली भटेरा चौकी बालाघाट के निवासी रोशनलाल गौतम के घर अज्ञात चोरों द्वारा आलमारी में रखे 20 हजार रुपये एवं 05 लाख रुपये मूल्य के सोने-चांदी के जेवरात चोरी कर ले गये है। इस मामले में थाना कोतवाली बालाघाट में अज्ञात आरोपियों के विरूद्ध धारा 457, 380 में अपराध दर्ज किया गया है। जो कोई भी व्यक्ति इस फरार आरोपी की गिरफ्तारी के संबंध में पुष्ट सूचना देगा उसे 03 हजार रुपये का नगद ईनाम दिया जायेगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here