वारासिवनी(पद्मेश न्यूज)। वारासिवनी जनपद पंचायत अंतर्गत ग्राम पंचायत बकेरा मार्ग के सामने स्थित इथेनॉल प्लांट के सामने बारातियों से भरी स्कूल बस में अचानक आग लग गई। यह आग इतनी तेज थी कि पूरी बस जलकर खाक हो गई वहीं बस में सवार बाराती समय रहते बस से बाहर निकल गए इस घटना में कोई हताहत और जनहानि नही हुई है। मौके पर दमकल टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। यह बारात ग्राम अंसेरा की बताई जा रही है यह घटना काफ ी भयावह थी जिसे देख कर हर कोई डरा हुआ है। मौके पर विधायक विवेक पटेल के द्वारा उपस्थित होकर दमकल को सूचना दी गई थी इस दौरान यह अच्छा रहा की कोई बड़ी दुर्घटना घटित नहीं हुई। हालांकि मौके पर पुलिस प्रशासन भी उपस्थित हो चुका था परंतु घटना के बाद वाहन मौके पर ही पड़ा हुआ है।
देर रात चिचगॉव से अंसेरा बारातियों को लेकर लौट रही थी बस
प्राप्त जानकारी के अनुसार वर्तमान में वैवाहिक कार्यक्रमों का दौर चल रहा है जिसमें विभिन्न प्रकार के वाहनों का धड़ल्ले से उपयोग किया जा रहा है। इसी कड़ी में अंसेरा निवासी डुलीचंद तामेश्वर के यहां युवक का विवाह था। जिसकी बारात खैरलाँजी क्षेत्र की ग्राम पंचायत चीचगांव में जाना था। जिसके लिए परिवार के लोगों के द्वारा बारात के लिए बस तय की गई थी जिस पर बस मालिक मुकेश पटले के द्वारा पीले रंग की स्कूल बस क्रमांक एमपी २० डीए ०७९९ को बारात के लिए लगाया गया था। जिसमें अंसेरा से बाराती सवार होकर चीचगांव विवाह लगाने के लिए गए हुए थे । जहां पर भोजन कर रात्रि के समय बारात वापस अंसेरा आ रही थी। तभी रामपायली थाना क्षेत्र के बकेरा मार्ग के पास १२ अपै्रल की दरम्यानी रात इथेनॉल प्लांट के सामने चलती बस के इंजन में स्पार्किंग की वजह से अचानक चिंगारी निकली और बस में आग लग गई। यह आग देखते देखते विकराल रूप में बदल गई इस दौरान बस में करीब ४० से अधिक बाराती सवार थे। जो समय रहते उतर गए जिस कारण किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई। आग ने पूरी बस को घेर लिया तभी क्षेत्रीय विधायक विवेक पटेल मौके पर पहुंचे जिनके द्वारा दमकल वाहन को सूचना दी गई। जिस पर नगर पालिका परिषद के द्वारा फ ायर ब्रिगेड के द्वारा मौके पर पहुंचकर कड़ी मशक्कत कर आग पर काबू पाया गया। वहीं घटना की जानकारी लगने पर रामपायली पुलिस बल मौके पर पहुंचा जिनके द्वारा आवश्यक कार्यवाही की गई। वहीं मामले में समाचार लिखे जाने तक पुलिस के द्वारा किसी प्रकार की रिपोर्ट दर्ज नहीं की गई है।
बारात के लिए स्कूली बस का हो रहा उपयोग जिम्मेदार मौन
वारासिवनी खैरलांजी क्षेत्र में बड़े स्तर पर वैवाहिक कार्यक्रम आयोजित किया जा रहे हैं। जहां पर लगातार बारात लाने और ले जाने का सिलसिला बदस्तूर जारी है। जिसमें विवाह कार्यक्रम आयोजकों के द्वारा बस ,कार,मेटाडोल ,पिकअप जैसे विभिन्न वाहनों का उपयोग किया जा रहा। इस परिस्थिति में देखने में आ रहा है कि स्कूल बस संचालक या स्कूल संचालकों के द्वारा अपनी बसों को बारात पार्टी टूर के लिए उपयोग किया जा रहा है। वह नियमों को ताक पर रखकर यह कार्य किए जा रहे हैं। जिस पर जिम्मेदार अधिकारियों के द्वारा मूकदर्शक के रूप में यह सब देखा जा रहा है। परंतु शासन के नियमों की धज्जियां उड़ा रहे वाहन एवं वाहन मालिकों पर किसी प्रकार की कार्यवाही नहीं की जा रही है इससे शासन को राजस्व की हानि भी हो रही है।
विवाह समारोह से वापस लौट रहे विधायक पटेल ने बुलाया फायर ब्रिगेड
घटना के दौरान स्थानीय विधायक विवेक पटेल विवाह समारोह से वापस लौट रहे थे तभी उन्होंने बस को जलती देखकर तत्काल वारासिवनी के फ ायर अमले को तत्काल फ ोन कर मौके पर बुलाया और सभी बारातियों का कुशलक्षेम जाना। इस दौरान मौके पर पँहुचे फायर अमले की टीम ने जलती बस को बुझाने की कार्यवाही की लेकिन तब तक बस जलकर खाक हो गई थी।
बिना फिटनेस टैक्स परमिट के साथ स्कूल बस के नाम रिकॉर्ड में दर्ज
बीती दरमयानी रात हुई बस में आगजनी वाली घटना में जब आरटीओ साइट से जब बस क्रमांक एमपी २० डीए ०७९९ की जानकारी ली गई तो ज्ञात हुआ कि उक्त बस बालाघाट आरटीओ की साइट पर ६ जून २०१२ को स्कूली बस में दर्ज कराई गई हैं। जिसकी आयु सीमा १२ साल १० माह परिवहन अधिकारी के द्वारा निर्धारित की गई थी। जिसके अनुसार उक्त स्कूली बस की आयु सीमा के साथ बस की फिटनेस भी ३ वर्ष पूर्व समाप्त होने के साथ ही उक्त बस पर टैक्स भी बकाया हैं। वर्तमान में परिवहन अधिकारी की अकर्मण्यता की वजह से जिले भर में अधिकांश स्कूली बसों का वैवाहिक कार्यक्रमों सहित विभिन्न तरह की यात्राओं पिकनिक आदि के लिए स्कूली बसों का बस संचालको ,स्कूल संचालकों के द्वारा लोंगो की जान जोखिम में डालकर व्यवसाय करना आम हो गया हैं। जिसके चलते जिले भर के बस ऑपरेटर भी कहीं ना कहीं परिवहन अधिकारी की कार्य के प्रति गैरजिम्मेदाराना पूर्ण कार्यप्रणाली से असंतुष्ट हैं।
इनका कहना है
दूरभाष पर चर्चा में बताया की घटना की जानकारी लगने के उपरांत मौके पर पहुंचे तो यात्री वाहन जलकर खाक हो चुका था जिसमें बाराती सवार थे । जला हुआ वाहन मौके पर पड़ा हुआ है घटना के संबंध में किसी के द्वारा शिकायत नहीं की गई है। यदि किसी के द्वारा शिकायत की जाती है तो नियम अनुसार कार्यवाही की जाएगी।