बालाघाट/ कोतवाली पुलिस ने बीती रात नगर के एक होटल में दबिश देकर 15 युवको को जुआ खेलते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किए। जिनके पास से नगद 44500 रुपये, ताश के 52 पत्ते एवं 17 मोबाइल जप्त किए हैं। जिनकी कीमत 7,42,500 रुपये बताई गई है। सभी युवको के विरुद्ध पब्लिक गैम्बलिंग एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है।
कोतवाली पुलिस के मुताबिक 21 अगस्त की रात्री मुखबिर से सूचना मिली कि नगर के एक होटल में कुछ युवकों द्वारा ताश के पत्तो पर हार जीत का दाव लगाकर जुआ खेला जा रहा है। इस सूचना पर कोतवाली थाना प्रभारी निरीक्षक विजय राजपूत के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा होटल में दबिश दी गई। होटल के एक कमरे में 15 युवक जुआ खेलते रंगे हाथ गिरफ्तार किए गए। जिनके कब्जे एवं फड़ से 44500 रुपए एवं ताश की 52 पत्ते के अलावा 17 मोबाइल जप्त किए गए ।जप्त 17 मोबाइल की कीमत 7,42,500 रूपये बताई गई है। जुआ खेलते गिरफ्तार 15 युवकों के विरुद्ध धारा 13 मध्य प्रदेश पब्लिक गैम्बलिंग एक्ट 1976 के तहत कार्रवाई की गई है।