नगर पालिका ने हैंड पंप को करवाया अतिक्रमण मुक्त
वार्डवासियों की शिकायत पर नगर पालिका ने की कार्यवाही
वारासिवनी(पद्मेश न्यूज)। नगर पालिका परिषद के द्वारा नगर के वार्ड नंबर २ में २८ जुलाई की दोपहर में अतिक्रमण हटाकर शासकीय संपत्ति हैंडपंप को अतिक्रमण मुक्त करवाया गया। यह कार्यवाही मुख्य नगर पालिका अधिकारी सूर्य प्रकाश उके के नेतृत्व में की गई। जिसमें अवैध अतिक्रमण को तोडक़र नगर पालिका के जल प्रदाय शाखा के द्वारा हैंडपंप का सुधार कार्य किया गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार नगर के वार्ड नंबर २ के वार्डवासियों को नगर पालिका की नल जल योजना के माध्यम से पानी उपलब्ध कराया जाता है। किंतु कभी कभी समस्या होने पर या कुछ ऐसे परिवार जिनके घर नल नहीं हैं वह अपनी पानी की किल्लत को दूर करने हैंडपंप के माध्यम से पानी प्राप्त करते थे। परंतु वार्डवासी नाजिया मेमन के द्वारा अपने घर के पास स्थित हैंडपंप पर अतिक्रमण कर बाउंड्रीवॉल से उसे अपने कब्जे में ले लिया गया था। जिसके बाद से वार्ड वासियों को पानी की समस्या हो रही थी उन्हें इसके लिए काफ ी दूरी से पानी लाना पड़ रहा था। जिसकी शिकायत वार्डवासियों के द्वारा नगर पालिका में की गई थी । जिस पर मुख्य नगर पालिका अधिकारी के निर्देश पर नगर पालिका अमला और पुलिस बल के साथ जेसीबी लेकर सोमवार की दोपहर मौके पर पहुंचा। जहां नाजिया मेमन के द्वारा बाउंड्री वॉल बनाकर शासकीय संपत्ति हैंड पंप पर अतिक्रमण कर अपने कब्जे में ले लिया गया था। जेसीबी के माध्यम से अतिक्रमण तोडक़र हैंड पंप को अतिक्रमण मुक्त करवाया गया। वहीं जल शाखा के कर्मचारियों के द्वारा तत्काल हैंड पंप का सुधार कार्य प्रारंभ कर दिया गया नगर पालिका के द्वारा शांतिपूर्वक यह कार्यवाही पूर्ण की गई। मौके पर नगर पालिका अधिकारी कर्मचारी पुलिस बल मौजूद रहा।
इनका कहना है
नाजिया मेमन वार्डवासी वार्ड नंबर २ की है उन्होंने शासकीय भूमि में दीवार बनाकर अतिक्रमण किया था। वहां पर नगर पालिका का हेंडपम्प था जिससे रहवासियों को पानी लेने में समस्या हो रही थी। इसे देखते हुए अतिक्रमण हटाया गया है हेंडपम्प शासकीय संपत्ति है जिसे बाउंड्री वॉल बनाकर अपने कब्जे में कर लिया गया था।