वारासिवनी(पद्मेश न्यूज)। नगर सहित क्षेत्र के विभिन्न स्थानों पर आवारा श्वान का आतंक बढ़ गया है। जहां यह झुंड बनाकर लोगों के पीछे दौड़ रहे हैं तो वहीं आवारा मवेशियों पर भी हमला कर रहे हैं। आवारा श्वान को लेकर लोगों में काफ ी डर बना हुआ है जिससे लोगों को कई प्रकार की समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। वर्तमान में बारिश का मौसम चल रहा है ऐसे में लोगों को समस्या बढ़ गई है यह दिन भर नगर के विभिन्न चौक चौराहों में लोगों के लिए खतरा बने हुए हैं। तो वहीं मटन मार्केट में इनकी भीड़ लगी हुई है जहां निवासरत लोगों के द्वारा उक्त आवारा श्वान पर कार्यवाही करने की मांग नगर पालिका से की जा रही है। प्राप्त जानकारी के अनुसार नगर के वार्ड नंबर १ ,२,३,४ एवं रामपायली रोड़ ,बालाघाट रोड़ ,सब्जी बाजार, मटन मार्केट, वार्ड नंबर ९ सहित अनेक स्थानों पर बीते कुछ समय से आवारा श्वान की संख्या बढ़ गई है। यह दिन के समय अलग.अलग विचरण करते हैं और रात्रि के समय करीब एक दर्जन से अधिक की संख्या में एकत्रित होकर सडक़ों गलियों एवं चौक चौराहा पर विचरण करते रहते हैं। इनके द्वारा मवेशियों पर हमला भी किया जा रहा है हाल ही में वार्ड नंबर १ में गाय के बछड़े को नाली में करीब एक दर्जन से अधिक श्वान के द्वारा लहू लुहान कर दिया गया था जिसे वार्ड वासियों के द्वारा बचाया गया। तो वहीं साइकिल मोटरसाइकिल से अकेले जा रहे व्यक्तियों पर आवारा श्वान का झुंड अचानक दौडऩे लगता है। ऐसे में यह व्यक्ति को नुकसान पहुंचा सकते हैं या दुर्घटनाग्रस्त होने की भी संभावनाएं बढ़ जाती है। इस प्रकार की समस्या से नगरवासी परेशान है तो वहीं कुछ दिनों से नगर के मटन मार्केट में आवारा श्वान की संख्या बढ़ गई है। जो आसपास निवासरत लोगों पर भी दौड़ रहे हैं जिससे लोग काफ ी चिंतित है। विदित हो कि बारिश का मौसम चल रहा है ऐसे में आवारा श्वान के व्यवहार में काफ ी बदलाव आते हैं बारिश में भीगना ठंड लगना,खाना ना मिलने से उनके अंदर चिड़चिड़ापन और आक्रामकता बढ़ गयी है। यह लोगों के लिए खतरा बन सकते हैं इसलिए ऐसे समय में उनसे दूर रहने और सावधानी बरतने की सलाह दी जाती है। यह सडक़ों पर घूम रहे है आवारा श्वान की समस्या से निजात दिलाने के लिए नगरवासियों के द्वारा नगर पालिका से इन्हें पडक़र दूसरे स्थान पर छोडऩे की मांग की जा रही है।
आवारा श्वान के आंतक से नगरवासी बहुत ज्यादा परेशान है-तुलसी व्यास
पूर्व पार्षद तुलसी व्यास ने बताया कि आवारा श्वान नगर के वार्ड नंबर १,२,३ में बहुत ज्यादा हो गए हैं तीन दिवस पूर्व ही एक गाय के बच्चे को इन्होंने पूरा लोच कर खून से लहू लुहान कर दिया था। बरसात में वैसे भी आवारा श्वान का मानसिक संतुलन खराब रहता है । राहगीरों के पीछे दौड़ते हैं ऐसी घटनाएं दो चार बार हो चुकी है। हालांकि अभी तक किसी व्यक्ति को लहूलुहान नहीं किया गया है और यदि ऐसी घटना होगी तो वह बहुत खराब होगा। नगर पालिका को जल्द इधर ध्यान देकर इन्हें उठाकर दूसरे स्थान पर ले जाना चाहिए।
नगर में आवारा श्वानों की संख्या बहुत ज्यादा बढऩे से लोग परेशान है-राजेश सतपुड़े
नगर वासी राजेश सतपुड़े ने बताया कि हम मटन मार्केट के पास में रहते हैं यहां पर बहुत ज्यादा आवारा श्वान हो गए हैं। जो सुबह और शाम जमा होते हैं हमारे यहां मोहल्ले में छोटे.छोटे बच्चे हैं उनके पीछे यह दौड़ते हैं। क्योंकि बच्चे घर में रहते हैं या बाहर खेलते रहते हैं ऐसे में डर लगा हुआ है। यहां संजीवनी में भी लोग आते हैं यदि किसी को काट ले तो दिक्कत हो जाएगी । पूरे आवारा श्वान पागल हो गए हैं अभी चार.पांच दिन से इनकी संख्या बढ़ रही है और ५० से ज्यादा यहां पर घूमते रहते हैं।
आवारा श्वान से आम आदमी भयभीत है-मनोज चौधरी
नगर वासी मनोज चौधरी ने बताया कि मैं वार्ड नंबर ९ रहता हूं रात भर आवारा श्वान हमारे यहां परेशान करते हैं घरों की दीवारों को खोदते हैं। बैठने के लिए जमीन में गड्ढा करते हैं हमें रोज मिट्टी डालकर मेहनत करना पड़ रहा है बच्चों पर यह दौड़ते भी है। एक दर्जन से अधिक की संख्या आवारा श्वान की गैंग है। दरवाजा खोलते ही यह भाग जाते हैं अभी तो मेरे द्वारा अपनी दीवार के पास में ईट रख दी गई है नगर पालिका को इस पर कुछ करना चाहिए ताकि इनका खतरा कम हो सके।
इनका कहना है
आवारा श्वान का मामला हमारे संज्ञान में आया है इसमें योजना तैयार की जा रही है। संभवत बधीयाकरण करने का प्रयास रहेगा इसके लिए कार्यवाही की जा रही है ताकि इन्हें यहां से दूर ले जाया जा सके।