नवदुर्गा उत्सव समिति की बैठक सम्पन्न

0

वारासिवनी(पद्मेश न्यूज)। नगर के इंडोर स्टेडियम परिसर में नवदुर्गा उत्सव समिति सिविल क्लब की बैठक आयोजित की गई। यह बैठक समिति अध्यक्ष संजय सिंह कछवाहा सहित अन्य सदस्यों की उपस्थिति में प्रारंभ की गई। जिसमें नवदुर्गा उत्सव समिति की परंपरा के तहत भव्य आयोजन को लेकर चर्चा की गई की किस प्रकार से पंडाल लाइटिंग गरबा और शरद पूर्णिमा का कार्यक्रम रहेगा। इसमें नवदुर्गा उत्सव समिति सिविल क्लब का यह २२ वां वर्ष है जिसमें हमेशा भव्यता की गुंजाइश रखी गई है। इसमें कलकत्ता के कारीगरों के माध्यम से पंडाल का निर्माण किया जाता है हर बार लाइव गरबा किया जाता है। इस बार बेहतर डीजे एवं संचालक टीम को लाने वहीं लक्की ड्रा में लाखों के नाम हर बार की तरह इस बार भी रखे गए हैं। तो वहीं सबसे बड़ा कार्यक्रम शरद पूर्णिमा के दिन रखा जाता है जिसमें हिंदी सिनेमा के प्रसिद्ध गायक एवं अभिनेता को लाने का प्रयास पर भी चर्चा की गई। वहीं उपस्थित सदस्यों के द्वारा कार्यक्रम को अति भव्य बनाने के लिए अपने अपने सुझाव दिए गए। जिस पर आगामी समय में बैठक कर चर्चा करने की बात कही गई। विदित हो की यह दुर्गा उत्सव का नाम जिले ही नहीं आसपास के क्षेत्र और महाकौशल सहित महाराष्ट्र के विभिन्न स्थानों पर ख्याति प्राप्त है। लगातार भव्य कार्यक्रमों की पेशकश की जाती रही है। जहां पर दुर्गा उत्सव को देखने के लिए दूर दूर से लोग आते हैं इस वर्ष भी भव्यता में और बढ़ोतरी करने का प्रयास समिति का है। पद्मेश से चर्चा में नवदुर्गा उत्सव समिति अध्यक्ष संजय सिंह कछवाहा ने बताया कि २२ वर्षों से हमारे द्वारा नवरात्र पर्व मनाया जा रहा है और हर बार जो बैठक आयोजित होती है वह इस बार की गई। सभी जानते हैं कि हमारे मंडल के द्वारा जो नवरात्र पर्व मनाया जाता है वह आसपास के जिले सहित संभाग और महाराष्ट्र में ख्याति प्राप्त है। यहां समिति के द्वारा चर्चा की गई की कैसे और नवरात्र पर्व को बड़ा बना सकते हैं। पहली बार क्या कुछ नया किया जा सकता है पिछली बार जो कार्यक्रम हुए थे उसमें क्या सुधार करने की आवश्यकता है ऐसे समस्त विषयों पर चर्चा की गई। पिछले तीन वर्षों से कलकत्ता के कारीगरों के द्वारा पंडाल का भव्य निर्माण किया जा रहा है जो इस वर्ष भी किया जाएगा। समिति का प्रयास रहेगा की बढक़र कार्य किया जा सके। शरद पूर्णिमा को हमारे यहां जो बड़े.बड़े कलाकार हिंदी सिनेमा के गायक आते हैं उन्हें भी लाने का प्रयास है ड्रॉ में हर बार की तरह इस बार भी इनाम रखे गए हैं। यह सभी नगरवासी क्षेत्रवासी राजनीतिक दलों के सहयोग से अच्छा प्रोग्राम करने का प्रयास है और जो हमारी पहचान रही है वह बनाए रखने का हैं। हमारे यहां जो गरबा होता है वह सनातन संस्कृति के आधार पर करवाया जाता है जिसमें अश्लीलता नहीं होती। माता के गाने होते हैं भजन होते हैं भारतीय परिधान का लोग पालन करते हैं। हमारा जो कार्यक्रम है उसमें सर्वाधिक पारिवारिक लोग आते हैं हमारी समिति के लोग भी जागरुक है । हमारे यहां हर वर्ष पुलिस और राजस्व सहित प्रशासन का भरपूर सहयोग रहता है आज तक कोई घटना तो हुई नहीं और भविष्य में होगी भी नहीं। बैठक में समिति अध्यक्ष संजयसिंह कछवाहा, आशीष ङ्क्षसह, राम खंडेलवाल, जयप्रकाश नेमा, संतोष आड़े, हरी क्षीरसागर, संजय घोले, मिथून मिश्रा, अशफाक खान, रिंकू दुबे, अरमान खान, अनिल लिल्हारे, संतोष शिवणे, शलबसिंह बैस, प्रदीप डहरवाल, सागर देवगड़े, सुधीर शर्मा, संजयसिंह चंदेल, अजय पात्रे, राजेश पटले, बंसत गिरी, देवेश पाराशर, शिवशक्ति सिंह सोलंकी, मयंम चौबे, लक्ष्मीकांत मिश्रा, कुलदीप डहरवाल, भागसिंह कापसे,शरीफ खान, राजू बोपचे,कोकिल कन्नोजखेंडे, मन्नू डहरवाल सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here