पंवार मंगल भवन में रविवार को अध्यापक शिक्षक संवर्ग विकासखंड वारासिवनी के तत्वावधान में नवनिर्वाचित विधायको का जिलास्तरीय अभिनंदन समारोह कार्यक्रम सम्पन्न किया गया। यह कार्यक्रम विवेक पटेल विधायक वारासिवनी, गौरवसिंह पारधी विधायक कटंगी, राजकुमार कर्राहे विधायक लांजी, श्रीमती अनुभा मुंजारे विधायक बालाघाट की उपस्थिति में प्रारंभ किया गया। जिसमें सर्वप्रथम उपस्थित जनों के द्वारा मां सरस्वती के छायाचित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित कर माल्यार्पण किया गया। तत्पश्चात अतिथियों का आयोजन समिति के द्वारा स्वागत कर सम्मान स्वरूप स्मृति चिन्ह भेंट की गई। जहाँ शिक्षकों के द्वारा अपनी समस्याएं रखी गई वहीं चारों विधायकों को अध्यापक संयुक्त मोर्चा विकासखंड वारासिवनी की ओर से ज्ञापन सौंपकर चार सूत्रीय मांगों का शासन स्तर से जल्द निराकरण करने की मांग की गई। ज्ञापन में बताया कि जबलपुर संभाग के अलावा अन्य संभागों में प्राथमिक शिक्षक से माध्यमिक शिक्षक के उच्च पद के प्रभार के आदेश जारी हो चुके हैं किंतु जबलपुर संभाग में अब तक नहीं हुए हैं। मध्य प्रदेश स्कूल शिक्षा विभाग मंत्रालय वल्लभ भवन भोपाल के ५ अक्टूबर २०२३ के आदेश के परिपालन में प्रदेश संवर्ग के क्रमोन्नति के आदेश आज तक जारी नहीं हुए हैं। जिले में ऐसे अध्यापक शिक्षक संवर्ग जिनकी पूर्व में क्रमोन्नती लग चुकी थी शासन के आदेश अनुसार वापस ले ली गई । परंतु बाद में शासन ने पुन: क्रमोन्नति के आदेश जारी किया जिसके परिपालन में ऐसे सभी अध्यापक शिक्षक संवर्ग जिनकी क्रमोन्नती वापस हो गई थी । जिला शिक्षा अधिकारी बालाघाट के आदेश १४ अक्टूबर २०२३ के अनुसार समस्त विकासखंड शिक्षा अधिकारी संकुल प्राचार्य को ऐसे लोक सेवकों को क्रमोन्नति का लाभ देना सुनिश्चित किया जाए। बालाघाट जिले में कई विकासखंड में माह जनवरी २०२३ से जून २०२३ तक के डीए एरियर्स का भुगतान नहीं हो पाया है । उसके भुगतान के भी शीघ्र आदेश जारी किया जायें, ताकि सभी शिक्षकों को समय रहते आदेश का लाभ मिल सके।










































