नशे में धुत हुड़दंगियो से सरेखा क्षेत्रवासी परेशान

0

नगर के वार्ड नंबर 5 वार्ड ,नंबर 31 सरेखा क्षेत्र में आए दिनों हो रही चोरी की घटनाओं पर लगाम लगाने, नशे का सेवन कर हुड़दंग मचाने वाले लोगों पर नकेल कसने और स्कूल के भीतर रात्रि के समय शराब का सेवन कर दीवारों पर अपशब्दों का लेखन करने वालों के खिलाफ नाराजगी जताते हुए स्थानीय लोगों ने सोमवार को पुलिस अधीक्षक से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने क्षेत्र में पुलिस गश्त बढ़ाए जाने और असामाजिक तत्वों के खिलाफ वैधानिक कार्यवाही किए जाने की मांग की है। बताया जा रहा है कि लंबे समय से सरेखा क्षेत्र में असामाजिक तत्व नशे में धुत होकर हुड़दंग मचाकर लोगों को परेशान कर रहे हैं। जिससे निजात दिलाने की गुहार स्थानीय लोगों ने ज्ञापन के माध्यम से लगाई है।उक्त मांग को लेकर एसपी कार्यालय पहुंचे स्कूल संचालक संतराम पाचे और पार्षद प्रतिनिधि रामभाऊ पंचेश्वर ने बताया कि पिछले कई महीनों से असामाजिक तत्वों पर कार्यवाही किए जाने की मांग कर रहे हैं, कई बार पुलिस को पत्र के माध्यम से कार्यवाही किए जाने की मांग की गई है। लेकिन पुलिस द्वारा इस दिशा में कोई पहल नहीं की जा रही है । जिसके चलते असामाजिक तत्वों के हौसले बुलंद हैं और वे सामाजिक घटनाओं को लगातार अंजाम दे रहे हैं । जिन्होंने ज्ञापन के माध्यम से क्षेत्र में रात्रि के समय पुलिस गश्त बढ़ाने और सीसीटीवी कैमरे लगाए जाने की मांग की है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here