लांजी थाना अंतर्गत ग्राम कालीमाटी में नाली सफाई को लेकर कहासुनी होने से गुस्साए महिला पंच के पति ने मोहल्ले के एक व्यक्ति को सर में हथौड़ी से वार कर घायल कर दिया।21 जून को 11:00 बजे हुई इस वारदात में घायल व्यक्ति उद्दलदास पिता चंदनलाल डोंगरे 45 वर्ष ग्राम कालीमाटी निवासी को जिला अस्पताल में भर्ती किया गया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम कालीमाटी निवासी उद्दल दास डोंगरे अपने परिवार के साथ खेती मजदूरी करते हैं। जिनके वार्ड नंबर 5 की पंच श्रीमती सुनीता धारने हैं। ग्राम कालीमाटी में इन दोनों मनरेगा के तहत नाली की सफाई का काम किया जा रहा है। 20 जून को 11 बजे उद्दलदास डोंगरे के घर के बाजू बोरिंग के पास नाली खुदवाई का काम चल रहा था। जहां पर उद्दलदास डोंगरे खड़ा था उसी समय पंच सुनीता धारने वहीं सेअपने खेत जा रही थी। जिसे उद्दलदासडोंगरे ने नाली का पानी तालाब में जाने के लिए नाली को अच्छे से खुदाई करवाने के लिए बोला था। पंच सुनीता धारने ने उद्दलदास डोंगरे से बोली की तू मुझे बोलने वाला कौन होता है। मैं वार्ड पंच हूं ।अपने हिसाब से काम करवाऊंगी। इसी बात को लेकर उद्दलदास डोंगरे और पंच सरिता धारने के बीच वाद विवाद कहासूनी हो गई थी। जिसके बाद पंच सरिता धारने ने अपने घर पहुंची और इस संबंध में अपने पति राजू धारने को बताई की उद्दलदास डोंगरे ने उसके साथ वाद विवाद किया है। यह सुनते ही पंच सरिता धारने का पति राजू धारने आवेश में आ गया और वह हाथ में हथौड़ी लेकर के जहां नाली की सफाई का काम चल रहा था वहां पहुंचा और उद्दलदास डोंगरे को अश्लील गालियां देने लगा उद्दलदास डोंगरे ने उसे गालियां देने से मना किया। तो राजू धारने ने हाथ में रखी हथौड़ी से उद्दलदास डोंगरे के सिर में तीन चार बार वार कर दिया। हथौड़ी के वार से उदलदास डोंगरे घायल हो गया ।इसके बाद राजू धारने ने नाली की बात को लेकर पत्नी के साथ वाद विवाद करने पर जान से मार डालने की धमकी दे दी।। राजू धारने द्वारा हथौड़ी से सिर में किए गए वार से घायल उद्दलदास डोंगरे को उसके परिवार वालों ने लांजी अस्पताल ले जाकर भर्ती किये। लांजी पुलिस ने अस्पताल पहुंचकर घायल उदल डोंगरी की बहन सरिता धारने के बयान लिए जो घटना के दौरान मौके पर थी। लांजी पुलिस ने उसके द्वारा की गई रिपोर्ट पर पंच सुनीता धारने के पति राजू धारने के विरुद्ध धारा 294 323 506 भादवि के तहत अपराध दर्ज किया । जिसकी विवेचना सहायक उप निरीक्षक तोपसिंह उइके द्वारा की जा रही है।










































