पर्यटकों को एक साथ हुए 14 टाइगरों के दीदार

0

पर्यटकों की पहली पसंद बन चुके कान्हा राष्ट्रीय उद्यान में पर्यटक उस वक्त रोमांचित हो उठे जब उन्हें एक जगह पर एक साथ 14 टाइगर के दीदार हो गए। तो वही पर्यटकों की खुशी का उसे वक्त ठिकाना नहीं रहा जब कान्हा के मुक्की गेट से सफारी पर निकले पर्यटकों ने प्रसिद्ध बाघिन नीलिमा को अपने नन्हें सावन के साथ अठखेलियाँ करते देखा। सफारी के दौरान देखने को मिले इन दोनों ही मंजर को पर्यटकों ने अपने कैमरे में कैद किया।और अब यह वीडियो शोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा।आपको बताए कि देश के प्रसिद्ध राष्ट्रीय उद्यानों में शामिल कान्हा राष्ट्रीय उद्यान, वन्यजीवों की बहुलता और प्राकृतिक सौन्द्रर्य के कारण ना केवल देश बल्कि विदेशी पर्यटको की आज भी पसंद बना हैं। प्रतिवर्ष, यहां हजारों पर्यटक आते है, लेकिन ऐसा कम ही होता है कि उन्हें एक, दो, तीन से ज्यादा टाईगर नजर आ जाए, लेकिन मुक्की गेट पर सफारी करने निकले, पर्यटको की किस्मत उस समय खुल गई, जब अलग-अलग समूह में पर्यटकों को 14 टाईगरो के दीदार करने का सौभाग्य मिला।

टाईगर के दीदार के लिए आते है पर्यटक
बताया जा रहा है कि कान्हा राष्ट्रीय उद्यान में पर्यटक अक्सर टाइगर के दीदार के लिए आते है।अमूमन कई बार ऐसा होता है कि पर्यटक, केवल टाईगर के दीदार के लिए यहां कई दिनों तक ठहरते है, लेकिन उन्हें टाइगर के दर्शन नही हो पाते और उन्हें मायुस होना पड़ता है, लेकिन मुक्की गेट से सफारी करने निकले पर्यटकों को जब अलग-अलग समूह में एक साथ 14 टाईगर देखने को मिले, तो उनकी खुशी का ठिकाना नहीं था। उनके लिए यह दिन यादगार बन गया है। वहीं कान्हा राष्ट्रीय उद्यान में एक साथ इतने टाईगर, पर्यटकों को नजर आने का भी यह एक इतिहास है।

पर्यटको ने इन टाइगरों के किए दीदार
कान्हा प्रबंधन की मानें तो मुक्की गेट से सफारी करने निकले पर्यटकों को टी 101 के चार टाईगर, डीबी मेल टाईगर, एमवी 3 टाईगर, एमवी 3 मेल टाईगर, पट्टा वाल मेल और शर्मिली, 2 डीजे की जोड़ी, 1 एम-1 और बालाघाट मेल टाईगर देखने मिला। जो कान्हा प्रबंधन और यहां आने वाले पर्यटकों के लिए अच्छी और सुखद खबर है।

उधर नन्हे मेहमान के साथ नजर आई बाघिन नीलिमा
कान्हा नेशनल पार्क में रोजाना देशी विदेशी पर्यटकों का आना जाना जारी है प्राकृतिक संपदाओं से परिपूर्ण कान्हा नेशनल पार्क में गर्मियों में सैलानी कान्हा नेशनल पार्क का रुख कर रहे है वहीं पार्क के अंदर टाइगर के दीदार भी लगातार हो रहे है।ऐसा ही एक खास नजारा पर्यटकों को सफारी के दौरान दिखाई दिया।जहां एक ओर पर्यटकों ने एक साथ 14 टाइगरों के दीदार किए तो वहीं दूसरी सफारी कर रहे पर्यटकों ने दूसरे स्थान पर कान्हा की प्रसिद्ध बाघिन नीलिमा अपने नन्हे शावक के साथ छाँव में अठखेलियाँ करती नजर आई।बता दे यह नीलिमा बाघिन ,बाघिन नीलम की बेटी है।नीलिमा की उम्र 7 वर्ष के करीब बताई जा रही है और उसने नन्हे शावक को जन्म दिया है जो पर्यटकों को गर्मी के समय में छांव मे अपने नन्हे शावक के साथ आराम करते अठखेलियाँ करते दिखाई दी। आंखों को सुकून देने वाला जब यह नजारा पर्यटकों को दिखाई दिया तो पर्यटकों ने इस नजारे को अपने कैमरे में कैद किया अब यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा।

ये कान्हा के लिए एक अच्छा संकेत है- गोयल
इस पूरे मामले को लेकर दुरभाष पर की गई चर्चा के दौरान कान्हा नेशनल पार्क डिप्टी डायरेक्टर पुनीत गोयल कान्हा में बाघों की बढ़ती आबादी पर उत्साह व्यक्त करते हुए बताया कि कान्हा में बाघ शावक बड़े हो रहे हैं और नए शावक भी जुड़ते जा रहे हैं।ये कान्हा के लिए एक अच्छा संकेत है।उन्होंने आगे बताया कि कान्हा में बाघों की आबादी सतत बढ़ रही है।अभी कई मादाओं के साथ शावक है जो आगे भी संख्या बढ़ने के संकेत हैं। बाघों की सुरक्षा में आने वाली चुनौतियों पर उन्होंने बताया कि वन कर्मियों को सघन वन क्षेत्र और विषम परिस्थितियों में दैनिक गश्ती करनी पड़ती है। इस दौरान वन्य प्राणी के हमले की आशंका भी बनी रहती है। उन्होंने बताया कि हर वन कर्मी प्रतिदिन 10 किमी पैदल गश्ती करता है। इस तरह कान्हा में पैदल, हाथी और वाहन की मदद से प्रतिमाह करीब 50 हजार किमी की गश्ती होती है।
00000

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here