पिकअप मोटरसाइकिल को ठोस मारकर पलटी

0

बालाघाट (पदमेश न्यूज)। रूपझर थानांतर्गत बैहर रोड उकवा राइस मिल के पास पिकअप मोटरसाइकिल को ठोस मार्ग अनियंत्रित होकर पलट गई। इस सडक़ दुर्घटना में पिकअप की ठोकर से मोटरसाइकिल में सवार दो युवक घायल हो गए। जिनमें गंभीर रूप से घायल युवक की जिला अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गई ।मृतक देवेंद्र पिता विजेंद्र तिलगाम 32 वर्ष ग्राम समनापुर उकवा निवासी है। अन्य घायल युवक आकाश पिता बृजलाल ब्रम्हे 19 वर्ष ग्राम पोंडी उकवा निवासी को जिला अस्पताल में भर्ती किया गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार देवेंद्र तिलगाम खेती मजदूरी करता है। जिसके परिवार में मां ,दो भाई, एक बहन पत्नी और दो बच्चे हैं ।बताया गया है कि 5 अक्टूबर की शाम को देवेंद्र तिलगाम अपनी मोटरसाइकिल में अपने घर समनापुर से उकवा किसी काम से आया था । उकवा में  उसे पूर्व परिचित आकाश ब्रम्हे  पोंडी निवासी में मिला। बताया गया कि देवेंद्र ने उकवा में अपना काम निपटाया और वह मोटरसाइकिल में आकाश को उसके घर छोडऩे पोंडी जा रहा था ।तभी शाम 6.30 बजे करीब उकवा राइस मिल के पास बैहर की तरफ से तेज रफ्तार से आ रही पिकअप मोटरसाइकिल को ठोस मारकर अनियंत्रित होकर रोड़ किनारे पलट गई। पिकअप की जबरदस्त ठोकर से मोटरसाइकिल में सवार देवेंद्र तिलगाम और आकाश ब्रम्हे घायल हो गए। देवेंद्र तेलगाम गंभीर रूप से घायल हो गया था। दोनों घायल को उकवा के अस्पताल में ले जाकर उनका प्राथमिक उपचार करवाए। जिसके बाद दोनों घायल देवेंद्र और आकाश को जिला अस्पताल बालाघाट रीफर  किया गया था दोनो को जिला अस्पताल बालाघाट लाकर भर्ती किया गया । जहां पर गंभीर रूप से घायल देवेंद्र तिलगाम की उपचार के दौरान मौत हो गई। जिला अस्पताल पुलिस ने मृतक देवेंद्र तिलगाम की लाश पोस्टमार्टम हेतु जिला अस्पताल के फ्रिजर में सुरक्षित रखवा दी है ।जिसका पोस्टमार्टम 6 अक्टूबर को किया जाएगा। बताया गया कि दुर्घटना के बाद पिकअप में सवार चालक और अन्य लोग फरार बताए गए जांच उकवा पुलिस द्वारा की जा रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here