लालबर्रा नगर मुख्यालय से लगभग २ किमी. दूर सिवनी मार्ग पर स्थित ग्राम कटंगटोला में नाला के समीप १९ मई को दोपहर लगभग २.३० बजे एक पिकअप वाहन व मोटरसायकिल में भिड़त हो गई। इस घटना में मोटरसायकिल में सवार दो युवक बाल-बाल बच गये जिन्हें किसी प्रकार की चोट नहीं आई लेकिन मोटरसायकिल बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई।
घटना के संबंध में प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार मोटरसायकिल सवार दो दो युवक जबलटोला पहुंच मार्ग से राज्य मार्ग में आये और कटंगटोला की ओर मुड़ रहे थे उसी दौरान सिवनी की ओर से आ रही पिकअप से भिड़ंन्त हो गई जिसमें मोटरसायकिल के सामने का हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया हालांकि दोनो युवकों को किसी प्रकार की चोट नहीं आई। बताया गया कि बाइक में सवार दोनों युवक कोसमी बालाघाट निवासी है जो इस घटना से डरे व सहमे हुए है जिनकी स्थानीय ग्रामीणों व राहगीरों के द्वारा मदद की गई।










































