पूर्व विधायक संजय शुक्ला को फिर नई तारीख, अवैध खनन मामले में नहीं दिया है कोई जवाब

0

कांग्रेस से बीजेपी में आए पूर्व विधायक संजय शुक्ला को फिर से नई तारीख मिली है। 140 करोड़ रुपए के अवैध खनन मामले में उन्हें एडीएम कोर्ट में पेश होकर जवाब देना था। शुक्ला की पेशी की तारीख 19 अप्रैल तय थी। वहीं, बीजेपी में शामिल होने के बाद संजय शुक्ला न तो कोर्ट में पेश हुए हैं और न ही इस मामले में कोई जवाब दिया है। इसके बाद फिर से जवाब देने के लिए उन्हें नई तारीख दी गई है।


140 करोड़ रुपए का लगाया था जुर्माना

दरअसल, पूर्व विधायक संजय शुक्ला और उनके भाई राजेंद्र शुक्ला सहित दो अन्य लोगों पर प्रशासन ने अवैध खनन के मामले में 140 करोड़ रुपए से अधिक का जुर्माना लगाया था। इन पर आरोप था कि क्षमता से अधिक खनन किया था। इसी के आधार पर केस दर्ज हुआ है। प्रशासन ने अब 16 मई की तारीख दी थी। उसमें शुक्ला बंधुओ को एडीएम कोर्ट में पेश होकर जवाब देना था। इस तारीख पर भी न तो वे खुद आए और न ही उनके वकील आए हैं।

एक बार फिर से तारीख

संजय शुक्ला को एडीएम कोर्ट ने नई तारीख दी है। उन्हें या उनके वकील को निर्धारित तारीख को कोर्ट में पेश होना है। हालांकि इस लेकर लेकर पूर्व विधायक संजय शुक्ला की प्रतिक्रिया नहीं आई है। संजय शुक्ला इंदौर-1 से कांग्रेस के विधायक रहे हैं। 2023 के विधानसभा चुनाव में वह कैलाश विजयवर्गीय से हार गए। लोकसभा चुनाव से ठीक पहले उन्होंने कांग्रेस छोड़ दी। साथ ही बीजेपी की सदस्यता ग्रहण कर ली।

पूर्व विधायक संजय शुक्ला की गिनती इंदौर के बड़े कारोबारियों में होती है। वह खनन का काम करते हैं। एक समय में वह एमपी के सबसे अमीर विधायक हुआ करते थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here