2 साल बीतने के बाद भी प्रथम वर्ष की नहीं मिली छात्रवृत्ति
छात्रों को उच्च शिक्षा से जोड़ने के लिए शासन के द्वारा प्रतिवर्ष पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति के तौर पर छात्रों को ₹8000 आर्थिक मदद की जाती है लेकिन काफी ऐसे छात्र हैं जिन्हें अब तक इस योजना का लाभ नहीं मिल पाया है जिसके कारण विवेक काफी वर्षों से सरकारी दफ्तरों के चक्कर काट रहे हैं इस संदर्भ में चर्चा के दौरान पीजी कॉलेज के छात्र सौरभ चौबे ने बताया कि वह पीजी कॉलेज का छात्र है और इस वर्ष वह फाइनल ईयर में है लेकिन उसे अब तक प्रथम वर्ष की पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति भी नहीं मिल पाई है जिसके कारण उसे आर्थिक समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है वहीं विभागीय तौर पर उसे 3 साल बाद यह जानकारी दी गई कि उसका आवेदन निरस्त कर दिया गया है जिससे उसे मानसिक तौर पर परेशान होना पड़ रहा है छात्र ने जिला प्रशासन से मदद की गुहार लगाई है