यदि आप भी कल 23 से 24 सितंबर तक गोंदिया से बालाघाट, बालाघाट से कटंगी, कटंगी से गोंदिया, तिरोड़ी, लामता, या फिर बालाघाट रेलवे स्टेशन से होकर गुजरने वाली अन्य किसी भी लोकल स्पेशल ट्रेन का सफर करने की सोच रहे है तो यह खबर आपके लिए है।क्यो की रेलवे के विभिन्न सेक्शनों में चल रहे निर्माण व सुरक्षा संबंधी कार्यों के चलते, विभिन्न रूटों पर चलने वाली ,लोकल स्पेशल, मेमू ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है।बताया जा रहा है कि दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे से संबंधित विभिन्न रूटों में ट्रेनों की स्पीड बढ़ाने, समय की पाबंदी, सुरक्षा संबंधी कार्य ,रखरखाव में सुधार, ट्रेन के रखरखाव संबंधी अन्य कार्य, ऑटोमेटिक सिग्नल, नॉन इंटरलॉकिंग, लॉकिंग, सहित अन्य सुरक्षा संबंधी कार्य के चलते कई ट्रेनों को रद्द करने का फैसला लिया गया है।जिसमें बालाघाट से होकर गुजरने वाली सभी लोकल स्पेशल ट्रेने शामिल है। जो 23 से 24 सितंबर तक रद्द कर दी गई है।जिसके आदेश भी रेलवे विभाग द्वारा जारी कर दिए गए है।जारी किए गए आदेशो के मुताबिक गोंदिया से बालाघाट रेलवे स्टेशन होकर गुजरने वाली सभी स्पेशल लोकल, मेमो ट्रेन 24 सितंबर तक के लिए रद्द की गई है ।
सभी ट्रेनें होंगी प्रभावित
दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे से संबंधित विभिन्न रूटों में ट्रेनों की स्पीड बढ़ाने, समय की पाबंदी, सुरक्षा संबंधी कार्य ,रखरखाव में सुधार, ट्रेन के रखरखाव संबंधी अन्य कार्य, ऑटोमेटिक सिग्नल, लॉकिंग, नॉन इंटरलॉकिंग, सहित अन्य सुरक्षा संबंधी कार्य के चलते 23 से 24 सितंबर तक 02 दिनों के लिए सभी ट्रेनें रद्द की गई है जिसमें बालाघाट से होकर गुजरने वाली सभी यात्री ट्रेनें शामिल है ।
सिर्फ लोकल यात्री ट्रेनें रद्द, एक्सप्रेस या मालगाड़ी के लिए नहीं आया आदेश?
दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के विभिन्न सेक्शनों में चल रहे निर्माण व सुरक्षा संबंधी कार्यों के चलते भले ही दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे ने जिलों के सभी स्टेशनों से गुजरने वाली सभी ट्रेनों को रद्द करने के आदेश जारी कर दिए हो ,लेकिन रेलवे नोटिफिकेशन पर गौर किया जाए तो इन रूटों पर चलने वाली एक भी मालगाड़ी ट्रेन ,सुपरफास्ट या एक्सप्रेस ट्रेनों को रद्द नहीं किया गया है। जिसके अनुसार केवल इन रूटो पर 24 सितंबर तक लोकल स्पेशल ट्रेन से यात्रा की सोच रहे लोकल यात्रियों को ही परेशानी का सामना करना पड़ेगा ।जबकि इन रूटों पर धड़ल्ले से रात दिन दौडाई जा रही मालगाड़ियों को रद्द करने को लेकर कोई आदेश नहीं आया है ।यानी यात्री ट्रेन रद्द होने से केवल आम यात्रियों को दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा ।जबकि रेलवे से माल की ट्रांसपोर्टिंग करने वाले व्यापारियों उद्योगपतियों का कार्य पूर्ण की भांति सुचारू रूप से चलता रहेगा।वहीँ एक्सप्रेस या सुपरफास्ट ट्रेन से लंबे रूट पर सफर करने वाले यात्रियों को किसी प्रकार की परेशानी नहीं होगी।
सभी लोकल ट्रेन रद्द की गई है- चौधरी
इस पूरे मामले को लेकर दूरभाष पर की गई चर्चा के दौरान रेलवे स्टेशन बालाघाट प्रबंधक के एम चौधरी ने बताया कि बालाघाट जिले के सभी रेलवे स्टेशनों से होकर गुजरने वाली सभी लोकल ट्रेनों को रद्द किया गया है। दो दिनों तक लोकल ट्रेन जिले में कहीं नहीं चलेंगी। जिले के विभिन्न रेलवे स्टेशन ,रेलवे फाटक, सिग्नल,और रेलवे पटरी में सुधार कार्य किया जाना है।लॉकिंग इंटरलॉकिंग सहित अन्य मेंटेनेंस कार्य के चलते सभी लोकल ट्रेनों को रद्द करने का फैसला लिया गया है। जबकि सुपरफास्ट या एक्सप्रेस ट्रेन पूर्व की तरह संचालित की जाएगी।