फ्लोरिडा के शख्स ने बनाया अनोखा रिकॉर्ड, पीठ पर 225 लोगों के सिग्रेनचर का टैटू बनवाएं

0

 आज कल यूथ में टैटू (Tattoo) बनवाने का शौक बढ़ गया है। हर शहर में तीन-चार आर्टिस्ट मिल ही जाते हैं। हाल ही में एक शख्स सामने आया है। जिसने अपने बॉडी पर टैटूज बनावकर विश्व रिकॉर्ड बना लिया है। फ्लोरिडा के रहने वाले इस व्यक्ति का नाम फंकी मैटेस (Funky Matas) है। जिसने अपनी पीठ पर 225 लोगों के सिग्नेचर के टैटू बनवा लिए हैं।

खुद एक टैटू आर्टिस्ट

फंकी मैटेस अब अपने अजीबोगरीक शौक के कारण फेमस हो गए हैं। वह पहले खुद एक टैटू आर्टिस्ट है। एक दिन उसे ख्याल आया कि क्यों ना अपने शरीर पर ऐसा टैटू बनाया जाएं। जिससे दुनिया में अलग पहचान मिलें। मैटेस ने सोचा कि वह अपने दोस्तों और परिचितों से साइन लेगा। यहीं से शौक आइडिया में बदल गया।

कई सेलिब्रिटीज के साइन

फंकी के पीठ पर कई सेलिब्रिटीज के साइन के टैटूज हैं। उनके शरीर पर 225 से ज्यादा टैटू हैं। जिसमें स्टैन ली, विल स्मिथ, एलिजाह वुड, माइकल फॉर्स, माइक टासयन आदि शामिल हैं। मैटेस का कहना है कि वह शरीर पर 300 टैटूज बनवाना चाहते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here