पंजाब सरकार ने 80% तक बढ़ाया सैनिकों का मासिक भत्ता, चुनाव से पहले बड़ा ऐलान

0

पंजाब सरकार ने सेना से जुड़े कर्मियों को बड़ा तोहफा देते हुए उनके मासिक भत्ते में 80 प्रतिशत तक बढ़ोतरी का ऐलान किया है। पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने यह फैसला ऐसे समय में लिया है, जब राज्य में छह महीनों के भीतर ही विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। पंजाब के रक्षा सेवा कल्याण विभाग के प्रवक्ता ने बताया कि राज्य में वीरता के लिए दिए जाने वाले गैलेंट्री अवॉर्ड और दूसरे विशिष्ट सम्मान पाने वाले 2044 बहादुर सैनिक हैं। इनमें से परमवीर चक्र से सम्मानित सैनिकों के मौजूदा भत्ते को 23,100 रुपये से बढ़ाकर 41,580 रुपये कर दिया गया है। इसी तरह छह अशोक चक्र पुरस्कार विजेताओं को पहले के 18,480 रुपये के स्थान पर 33,264 रुपये का मासिक भत्ता मिलेगा। वहीं महावीर चक्र से सम्मानित 11 सैनिकों को 17,556 रुपये के बजाए 31,601 रुपये मासिक भत्ते के रूप में मिलेंगे।

इसके अलावा मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने होशियारपुर जिले के 75 छोटे और भूमिहीन किसानों को कर्ज माफी का सर्टिफिकेट भी दिया। सरकार की कृषि कर्ज माफी योजना के तहत जिले के 46,000 किसानों के करीब 140 करोड़ रुपये के लोन माफ किए गए हैं। इसके अलावा सरकार ने करीब 2.85 लाख भूमिहीन किसानों और खेतों में काम करने वाले मजदूरों को कुल 520 करोड़ रुपये के कर्ज से राहत दी है। मुख्यमंत्री कार्यालय से जारी एक बयान के मुताबिक इससे पहले 5.85 लाख छोटे और सीमांत किसानों के 4,700 करोड़ रुपये के लोन माफ किए जा चुके हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here