नगर मुख्यालय से लगभग ४ किमी. दूर ग्राम पंचायत बकोड़ा स्थित सांई मंदिर में २१ जुलाई को गुरू पूर्णिमा के अवसर पर सांई बाबा का आस्थापूर्वक अभिषेक पूजन-अर्चन कर गुरू पुर्णिमा पर्व मनाया गया। इस अवसर पर प्रात: ७ बजे सांई बाबा का पूजन अभिषेक मंदिर के पंडित हंसराज मिश्रा के द्वारा संपन्न करवाया गया जिसके बाद दोपहर १ बजे से हवन पूजन कार्यक्रम प्रारंभ हुआ जिसमें उपस्थित श्रध्दालुओं ने हवन डालकर धर्मलाभ अर्जित किये तत्पश्चात आरती कर महाप्रसादी का वितरण किया गया। गुरू पुर्णिमा के अवसर पर सुबह से ही सांई मंदिर में श्रध्दालुओं की भीड़ रही एवं दिनभर विविध धार्मिक कार्यक्रम संपन्न हुए और उपस्थित श्रध्दालुओं ने शिर्डी वाले सांई बाबा की पूजा अर्चना कर धर्मलाभ अर्जित किये एवं शाम में महिला मंडल के द्वारा भजनों की प्रस्तुती दी गई। चर्चा में सांई मंदिर बकोड़ा के पंडित हंसराज मिश्रा ने बताया कि सांई मंदिर में तीन महोत्सव मनाये जाते है जिसमें गुरूपुर्णिमा, रामनवमी एवं दशहरा पर्व पर पुण्यतिथि महोत्सव मनाया जाता है और २१ जुलाई को गुरू पुर्णिमा के अवसर पर प्रात: ७ बजे से ही विविध धार्मिक कार्यक्रम आयोजित किये गये जिसमें प्रात: ७ बजे बाबा का अभिषेक, पूजा अर्चना, दोपहर में सत्यनारायण भगवान का कथा तत्पश्चात हवन-पूजन के बाद आरती कर महाप्रसादी का वितरण किया गया। पं. मिश्रा ने बताया कि गुरू, शिष्य की परंपरा का महापर्व है गुरू पुर्णिमा और इस दिन शिष्य अपने गुरूओं का सम्मान करते है एवं मानव जीवन में हर किसी को गुरू की आवश्यकता पड़ती है और उन्ही के मार्गदर्शन पर वह शिक्षा ग्रहण कर आगे बढ़ता है इसलिए सभी को अपने-अपने गुरूओं का सम्मान करना चाहिए।