बस की ठोस से 2 बाइक सवार घायल

0

लामता थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम चाचेरी में यात्री बस और मोटरसाइकिल के बीच हुई सीधी भिड़ंत में मोटरसाइकिल सवार दो व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गए जिन्हें उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

घायलों में बूढ़ी सिद्धार्थ नगर वार्ड नंबर एक निवासी 24 वर्षीय रंजीत राणा और प्रेम नगर निवासी 50 वर्षीय जगदीश भाटिया शामिल है जिनका जिला अस्पताल में उपचार जारी है।

 प्राप्त जानकारी के अनुसार शनिवार की सुबह रंजीत अपने दोस्त के पिता जगदीश भाटिया के साथ किसी काम से मोटरसाइकिल से लामता गया था।

जो दोपहर करीब 1:30 बजे लामता से वापस बालाघाट आ रहे थे ग्राम चाचेरी के पास बालाघाट से लामता की ओर जा रही एक निजी ट्रेवलर्स कंपनी की बस ने उन्हें सामने से ठोस मार दी जिससे मोटरसाइकिल में सवार दोनों व्यक्ति गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए। उधर मामले की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची लामता पुलिस ने आवश्यक कार्यवाही कर दोनों घायलों को उपचार के लिए लामता के शासकीय अस्पताल पहुंचाया जहां उनका प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें एम्बुलेंस 108 की मदद से जिला अस्पताल रिफर किया गया है।जहा उनका उपचार जारी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here