बारिश से टोण्डियानाला उफान पर यातायात प्रभावित

0

वारासिवनी लालबर्रा मार्ग पर मुख्यालय की सीमा पर स्थित टोण्डिया नाला के ऊपर से पानी गुजर ने के कारण पुरी तरह यातायात प्रभावित हो गया है। जिस कारण नाले के दोनों छोर पर छोटे बड़े वाहनों की लंबी कतारे लगी हुई है। इससे लोगों को लंबी दूरी तय कर दूसरे मार्गो से अपनी मंजिल के लिए रास्ता तय करना पड़ रहा है। जहाँ देखने में आ रहा है कि लोग काफी परेशान हैं यह स्थिति भारी बारिश के कारण सुबह से प्रारंभ हुई है जो शाम तक यथावत बनी हुई है। इस दौरान लगातार भारी वर्षा के संकेत मिल रहे हैं ऐसे में कब यह पानी छटेगा इसकी संभावना लगाना व्यर्थ बताया जा रहा है। इस मौके पर पुलिस व्यवस्था लगा दी गई है यातायात बंद पड़ा हुआ है।

लगातार बारिश का दौर जारी

क्षेत्र में देखने में आ रहा है कि 20 जुलाई की रात्रि करीब 10:00 बजे से बारिश का दौर प्रारंभ हुआ है जो रुकने का नाम नहीं ले रहा है। पूरी रात रुक-रुक कर बारिश होने के बाद सुबह की बारिश के बाद मौसम खुला था परंतु दोपहर करीब 1:30 बजे के बाद से रुक रुक कर झमाझम बारिश हो रही है। जिससे नगर में चारों तरफ ठंड का वातावरण स्थापित कर दिया है वहीं सड़कों सहित गढ्ढो में भी पानी भर गया है। इस स्थिति में लगातार पानी नालों में उतर रहा है जिससे नाले उफान पर चल रहे हैं यातायात प्रभावित हो रहा है। इस दौरान लोग नाला शांत होने की रास्ता देख रहे हैं परंतु वर्तमान में पानी बढ़ता ही जा रहा है क्योंकि पिछले करीब 15 घंटे से रुक रुक कर बारिश हो रही है जिसके कारण पानी उतर रहा है। नालों पर पानी बढ़ रहे है ऐसा ही टोण्डिया नाले में भी जलस्तर बढ़ता जा रहा है।

हर वर्ष की है समस्या

वारासिवनी लालबर्रा मार्ग अति महत्वपूर्ण सड़क है जहां से लोग महानगरों के लिए आना-जाना करते हैं। यह हाईवे मार्ग है जहां वारासिवनी लालबर्रा रोड पर नगर मुख्यालय की सीमा के अंत में टोण्डिया नाला बना हुआ है। यह नाला काफी निचले स्तर पर बना हुआ है जिस कारण से बारिश के मौसम में 6 से 7 बार या जब भी तेज बारिश होती है तो नाले के ऊपर से पानी बहने लगता है जिससे आवागमन बंद हो जाता है। जिसको लेकर लगातार नगरवासी सहित ग्रामीणों के द्वारा उच्च स्तरीय पुलिया निर्माण करने की मांग की जाती रही है परंतु वर्तमान तक इस समस्या पर कोई ध्यान नहीं दिया गया है। जिसके कारण परेशानी यथावत बनी हुई है ऐसे ही 21 जुलाई की सुबह से नाले पर पानी बह रहा है जिस कारण से यातायात प्रभावित हुआ पड़ा है। लोगों को बालाघाट होते हैं सरण्डी होते दूसरे मार्गो का चयन कर फेरा काट कर जाना पड़ रहा है।

उफनते नाले को पार कर खतरा ले रहे राहगीर

टोण्डिया नाले में सुबह से पुलिया के ऊपर से पानी जा रहा है जहां पर करीब 2 से 3 फीट पानी जा रहा था। इस दौरान तेज बहाव होने पर भी छोटे-बड़े भारी सभी वाहनों के द्वारा आवागमन किया जा रहा था। जहां पर बड़ी दुर्घटना घटित होने की संभावना बनी हुई है परंतु इस दौरान पुलिस प्रशासन के द्वारा किसी प्रकार की मौजूदगी दर्ज नहीं करवाई गई थी और ना ही कोई ड्यूटी लगाई गई थी। जिससे कि आवागमन रुका रहे ऐसे में कोई रोकने वाला ना होने के कारण लगातार मोटरसाइकिल और ट्रक एवं यात्री वाहन भी उफनते नाले को पार करने में कतई संकोच नहीं कर रहे थे। जहाँ कभी कोई बड़ी दुर्घटना घटित हो सकती थी पर इस दौरान यह ठीक रहा कि किसी के साथ कोई दुर्घटना नहीं हुई वहीं कुछ लोगों के द्वारा बार-बार नाले के पहले छोर से दूसरे छोर और दूसरे छोर से पहले छोर पर आना-जाना करते हुए स्टंट किया गया जो काफी घातक साबित हो सकता था। इस परिस्थिति में जागरूक नागरिकों के द्वारा पुलिस प्रशासन से मौके पर प्रारंभ से ही पुलिस बल उपस्थित करने की मांग की है।

दोनों छोर पर लगी रही वाहनों की कतार

नाले पर दोपहर करीब 3 बजे तक कोई पुलिस व्यवस्था न होने पर लोग आवागमन करते रहे। परंतु उसके बाद तेज बारिश में वारासिवनी पुलिस के द्वारा जायज लेकर बढ़ता पानी देखा वाहनों को रुकवा दिया गया। जिसके बाद ट्रक डंपर बस मोटरसाइकिल साइकिल सहित विभिन्न वाहन की दोनों छोर पर लंबी कतार लगी रही। जो पानी के छटने का इंतजार करते रहे परंतु पानी नहीं छटने पर उन्हें मजबूरन दूसरे रास्ते का चयन करना पड़ा या वापस लौटना पड़ा।

राहगीर अमित राहंगडाले ने बताया कि यह वारासिवनी से नेवरगांव के बीच लालबर्रा रोड पर टोण्डिया नाला का पुलिया बना हुआ है। जहां पर हर बार तेज बारिश के दौरान नाले के ऊपर से पानी जाता है और आवागमन अवरुद्ध हो जाता है। यह कोई पहली बार नहीं है जिससे नाले के उस पार रहने वाले ग्रामीणों को मुख्यालय आने और मुख्यालय के लोगों को उस ओर जाने के लिए काफी परेशानी होती है। जिन्हें एक किलोमीटर की दूरी के लिए 5 किलोमीटर का फेर काट कर जाना होता है। यह पुलिया की हाइट बहुत कम है जिसे बढ़ाया जाना चाहिए उच्च स्तरीय पुलिया का निर्माण करवाना चाहिए ऐसी मांग लंबे समय से हमारे द्वारा की जा रही है परंतु आज तो कुछ हुआ नहीं है। समस्या यथावत है वर्तमान में कुल पर 3 फीट से अधिक पानी बह रहा है कुछ भी हो सकता है परंतु लोग खतरा लेकर पुलिया क्रॉस कर रहे हैं। पुलिस यहां पर अभी आई नहीं है और लगातार पानी बढ़ रहा है हर साल यही समस्या होती है।

संतोष कलाईत ने बताया कि यह नगर मुख्यालय से लगा लालबर्रा रोड पर टोण्डिया नाला है जहां पर अभी पुलिया के ऊपर से 2 फीट से अधिक पानी बह रहा है और यह पानी अब बढ़ रहा है। क्योंकि तेज बारिश रात से हो रही है अभी भी बारिश का मौसम बना हुआ है ऐसे में निश्चित नहीं है कि यह कब खुलेगा। परंतु इस पुल के ऊपर से जा रहे पानी ने यातायात अवरुद्ध हो गया है। हर किसी को समस्या हो रही है सभी को अपने जरूरी कार्यों के लिए जाना होता है ऐसे में यह पुलिया बंद होने के कारण लोगों को अब अति आवश्यक कार्य होने पर 5 से 10 किलोमीटर की दूरी तय कर जाना होगा। यह आज की समस्या नहीं है साल में करीब 10 बार इस समस्या से मार्ग बंद हो जाता है जिनका स्थाई समाधान किया जाना चाहिए। हमें भी जरूरी कार्य से आगे जाना था परंतु अब हमें वापस लौटना पड़ेगा। यहां पर पुलिस व्यवस्था नहीं है जिस कारण से मोटरसाइकिल व पैदल चालक नाला पार कर रहे हैं जिसमें दुर्घटना होने की संभावना है पिछली बार एक व्यक्ति के साथ दुर्घटना हो गई थी।

एमपीआरडीसी प्रबंधक दीपक आड़े ने बताया कि यह वारासिवनी लालबर्रा रोड पर टोण्डिया नाला है एक वर्ष में 7 से 8 बार इस पुलिया के ऊपर से पानी जाता है। यह बीओटी रोड है जिसको चौड़ी बनाने के लिए नाला को चौड़ा कर दिया गया है परंतु नया नाला बनाया जाना संभव नहीं हो पाया है। इसके लिए काफी प्रयास किया गया परंतु हाई लेवल पुलिया किन्हीं कारणों से स्वीकृत नहीं हो पाया। लगातार विकास के कार्य हो रहे हैं और निश्चित रूप से आने वाले एक से दो वर्षों में इसे बना दिया जाएगा। यह पुलिया ठीक है मजबूत है इसमें कोई समस्या नहीं है परंतु हर बार नाले के ऊपर से पानी जाने पर आवागमन अवरुद्ध हो जाता है। इस दौरान इतने पानी में लोग नाले के ऊपर से आना-जाना कर रहे हैं और खतरे को आमंत्रण दे रहे हैं इस दौरान कई बार लोगों को चेतावनी दी गई है परंतु कोई भी रोकने का नाम नहीं ले रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here