स्टेट गवर्नमेंट ने 1 जून से कोविड 19 के संक्रमण को कम होता देख अनलॉक का आर्डर कर दिया। जिसके बाद धीरे धीरे रूल्स रेगुलेशन का पालन करते हुए मार्केट ओपन होने लगे। मार्केट में लोगों की भीड़ बढ़ने लगी और कोविड- गाइडलाइन का पालन करना लोग भूलने लगे। इस बात को लेकर स्वयं शहर के बिजनेसमैन भी चिंतित दिखाई दे रहे हैं। वहीं दूसरी ओर शहर के सीनियर डॉक्टर भी लोगों से कोविड थर्ड वेव के अनुमान को देखते हुए सतर्क रहने की एडवाइस दे रहे है।
अनलॉक के बाद डिस्टिक हेड क्वार्टर के मेन मार्केट से लेकर सभी स्थानों पर लोगों की भीड़ देखी जा रही है। इस दौरान लोग कोविड-गाइडलाइंन का पालन नहीं कर रहे हैं जिससे लोगों को दोबारा कोरोना का डर सता रहा है।
इस सब्जेक्ट में जब हमने लोकल लोगों से लेकर बिजनेसमैन और डिस्ट्रिक्ट के सीनियर डॉक्टर से चर्चा की तो हर कोई कोविड- गाइडलाइन का पालन करने, वैक्सीनेशन करवाने की सलाह दे रहे है।
जिले के सीनियर डॉक्टर बीएम शरणागत के अनुसार कोविड-का थर्ड वेरिएशन डेल्टा प्लस आ चुका है। जो कोविड की सेकंड वेव से भी अधिक डेंजर है। इसे देखते हुए पब्लिक को और अधिक सेफ रहने की जरूरत है।










































