बालाघाट (पद्मेश न्यूज)। जिला अस्पताल की व्यवस्थाओं का निरीक्षण करने के प्रमुख मकसद को लेकर गुरुवार को नवागत कलेक्टर डॉ गिरीश मिश्रा के द्वारा अस्पताल का निरीक्षण किया गया इस दौरान उन्होंने जिला अस्पताल के शिशु वार्ड सहित अन्य वार्डो का जायजा लेते हुए स्वास्थ्य व्यवस्थाओं को बेहतर बनाए जाने के निर्देश विभाग के आला अधिकारियों को दिए इसके पश्चात वे ऑक्सीजन प्लांट स्थल पहुंचे जहां पर उन्होंने ऑक्सीजन प्लांट का मुआयना किया। इस निरीक्षण के दौरान कलेक्टर डॉ गिरीश मिश्रा के द्वारा ऑक्सीजन प्लांट के लिए ऑपरेशनल स्टाफ की व्यवस्था शीघ्र कराए जाने के निर्देश दिए। गौरतलब है कि नवागत कलेक्टर डॉ गिरीश मिश्रा के द्वारा हाल ही में जिला कलेक्टर का पदभार ग्रहण किया गया है और इसके बाद सबसे पहले उन्होंने जिला अस्पताल की व्यवस्थाओं और अस्पताल में चल रहे निर्माण कार्य का जायजा लिया। इसके अलावा उन्होंने आकस्मिक चिकित्सा यूनिट और सीटी स्कैन यूनिट का भी निरीक्षण किया। इस निरीक्षण के दौरान सीएमएचओ डॉ मनोज पांडे सिविल सर्जन एके जैन सहित अन्य चिकित्सक एवं प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे।
मॉकड्रिल के बाद ऑक्सीजन प्लांट शुरू करने की होगी कवायद
जिला अस्पताल में ऑक्सीजन प्लांट स्थापना को लेकर तमाम प्रक्रिया पूरी की जा चुकी है और संबंधित कंपनी के द्वारा इसकी तकनीकी प्रक्रिया को पूर्ण करना बाकी रह गया कलेक्टर श्री मिश्रा के द्वारा निरीक्षण के दौरान ऑक्सीजन प्लांट से संबंधित आवश्यक तकनीकी प्रक्रिया को पूर्ण करने के दिशा निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए गए वही ऑक्सीजन प्लांट के ऑपरेशन को लेकर संबंधित स्टाफ की व्यवस्था शीघ्र कराए जाने के सीएमएचओ को निर्देश दिए गए। निरीक्षण के दौरान कलेक्टर श्री मिश्रा के द्वारा आरएमओ अरुण लांजेवार के कार्यों की जानकारी लेकर वे काफी खुश हुए और उन्होंने पीठ थपथपा कर आगामी समय में बेहतर चिकित्सा सेवा देने की बात कही। वहीं मरीजों से मुलाकात कर उनके स्वास्थ्य के विषय में जानकारी भी ले गई जिससे मरीज काफी खुश नजर आए।
जिला अस्पताल की पुख्ता की जाएगी व्यवस्था – कलेक्टर
इस संदर्भ में चर्चा के दौरान कलेक्टर श्री मिश्रा ने कहा कि जिला अस्पताल की स्वास्थ्य व्यवस्था और निर्माण कार्यों का जायजा लेने के लिए वे अस्पताल पहुंचे थे और यह उनका रूटीन निरीक्षण है उन्होंने कहा कि हर जगह कुछ ना कुछ कमी रहती है लेकिन स्वास्थ्य विभाग की टीम बेहतर तरीके से कार्य कर रही है जो कमियां है उनमें सुधार लाने का प्रयास किया जाएगा उन्होंने कहा कि आमजन को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा मिले इसके कारगर प्रयास किए जाएंगे उन्होंने कहा कि कोविड-19 की तीसरी लहर को भी लेकर स्वास्थ्य विभाग के तमाम अधिकारियों की बैठक लेकर एक आवश्यक नीति तैयार की जाएगी वही ऑक्सीजन प्लांट शुरू किए जाने के सवाल का जवाब देते हुए कलेक्टर श्री मिश्रा ने कहा कि 7 दिनों में ऑक्सीजन प्लांट का मॉकड्रिल किया जाएगा। इसके पहले कंपनी के एक्सपर्ट आएंगे कनेक्शन देंगे इसके बाद ही ऑक्सीजन प्लांट का मॉकड्रील किया जाएगा ।