नगर के बैहर रोड़ में बैहर चौकी के समीप वार्ड नंबर 4 निवासी 42 वर्षीय व्यक्ति प्रदीप सिंह ठाकुर द्वारा अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली गई। घटना की जानकारी लगते ही कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और मौके की जांच पड़ताल कर शव का पोस्टमार्टम करवाने जिला अस्पताल भिजवाया गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रदीप सिंह ठाकुर मूलतः दुर्ग छत्तीसगढ़ के ग्राम उतई आदर्श नगर के रहने वाले हैं जो सतना जिले की एकेएस यूनिवर्सिटी में काम करते थे और वे यहां कुछ वर्षों से बालाघाट के प्रभारी के रूप में यूनिवर्सिटी का काम संभाल रहे थे। वहीं इनकी पत्नी आर्टिफिशियल ज्वेलरी का काम करती थी। बताया जा रहा है कि मृतक की पत्नी अपने दो बच्चों के साथ तीजा पर्व के लिए अपने सहेली के यहां गुरुवार की शाम को गई थी, गौर विसर्जन होने के बाद वह अपने बच्चों के साथ शुक्रवार की सुबह अपने घर पहुंची। काफी दरवाजा खटखटाने के बाद भी दरवाजा नहीं खोला गया, जिस पर उनके द्वारा कोतवाली पुलिस को इसकी सूचना दी गई। कोतवाली पुलिस द्वारा पहुंचकर दरवाजे को मशक्कत कर खोला गया, अंदर जाकर देखा तो प्रदीप ठाकुर फांसी पर झूलता हुआ मृत अवस्था में पाया गया। प्रदीप ठाकुर द्वारा फांसी किस कारण से लगाई गई यह स्पष्ट नहीं हो पाया है पुलिस द्वारा मामले की जांच की जा रही है।










































