बालाघाट : शिक्षक राज्यपाल पुरस्कार से सम्मानित

0

बालाघाट जिला हमेशा से शिक्षा के क्षेत्र में अग्रणी रहा है इसमें छात्रों के साथ ही शिक्षकों का भी महत्वपूर्ण योगदान रहता है। जिला मुख्यालय से 6 किलोमीटर की दूरी पर स्थित शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय नवेगांव में पदस्थ माध्यमिक शिक्षक गौरीशंकर पटले को शिक्षा विभाग के सबसे बड़े सम्मान राज्यपाल पुरस्कार 2021 से नवाजा गया है।

बालाघाट जिले के शिक्षक को राज्यपाल पुरस्कार मिलने से विद्यालय परिवार के साथ ही शिक्षक साथियों में भी खुशी की लहर व्याप्त है।

आपको बताये कि यह पुरस्कार वर्ष 2007 में शिक्षक हुमराज पटले को तथा वर्ष 2018 में समनापुर में पदस्थ शिक्षक मनोज मेंश्राम को मिला था। यह राज्यपाल पुरस्कार बालाघाट जिले को 3 वर्ष बाद मिला है।

शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय नवेगांव की प्राचार्य आरती वर्मा ने बताया कि राज्यपाल पुरस्कार में शिक्षा के अतिरिक्त अन्य कार्यों में श्रेष्ठ काम करने वालों का चयन किया जाता है उनके कार्यों का मूल्यांकन होता है। बहुत सौभाग्य की बात है हमारे संस्था के शिक्षक का इस पुरस्कार के लिए चयन हुआ है साथ ही बहुत खुशी की बात यह भी है कि हमारे जिले ने इस पुरस्कार के लिए राज्य की सूची में प्रथम स्थान अर्जित किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here