बिरसा थाना अंतर्गत सालेटेकरी रोड ग्राम सलघट में मोटरसाइकिल पेड़ से टकरा गई। इस सड़क दुर्घटना में एक 14 वर्षीय बालक की मौत हो गई ।वही एक व्यक्ति घायल हो गया। मृतक बालक हेमेंद्र पिता अमरसिंह गोंड 14 वर्ष ग्राम पंडरीपथरा थाना बिरसा निवासी है।
वही उसके पड़ोसी अगास्टिन पिता सिलाम मिंज 35 वर्ष को बिरसा के अस्पताल में भर्ती किया गया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार
21 जून की रात 8 बजे अगास्टिन मिंज बालक हेमेंद्र के साथ मोटरसाइकिल में अपने गांव पंडरीपथरा से नाकाटोला आ रहे थे तभी सालेटेकरी रोड ग्राम सलघट के पास मोटरसाइकिल रोड किनारे गिरे पेड़ से टकरा गई। इस दुर्घटना में बालक हेमेंद्र गंभीर रूप से घायल हो गया वही अगास्टिन मिंज को मामूली चोटें आई। दोनों घायल को बिरसा के अस्पताल में ले गए ।जहां बालक हेमेंद्र की मौत हो गई। अगास्टिन मिंज को बिरसा के अस्पताल में भर्ती किया गया ।










































