DAVV Exams Indore। ओपन बुक पद्धति से होने वाली यूजी-पीजी कोर्स की परीक्षा को लेकर देवी अहिल्या विश्वविद्यालय ने बुधवार को आखिरकार फैसला ले लिया है। बीए, बीकॉम, बीएससी समेत अन्य यूजी फाइनल ईयर के प्रश्न पत्र 15 जून को वेबसाइट पर अपलोड किए जाएंगे। पांच दिन में जवाब लिखकर विद्यार्थियों को कॉपियां जमा करना हैं। अधिकारियों के मुताबिक अगले कुछ दिनों में कॉपी कलेक्शन सेंटर की सूची जारी होगी, जिसमें सरकारी और निजी कॉलेजों को जिम्मेदारी सौंपेंगे। वहीं एमए, एमकॉम और एमएससी फाइनल सेमेस्टर की परीक्षा 23 जून को करवाई जाएगी। फिलहाल जून पहले सप्ताह में विद्यार्थियों को पीजी कोर्स में एक बार फिर आवेदन करने के लिए मौका दिया जाएगा।
बुधवार को कुलपति डा. रेणु जैन ने परीक्षा और रिजल्ट की तैयारियों को लेकर अधिकारियों की बैठक बुलाई। प्रभारी रजिस्ट्रार अनिल शर्मा, परीक्षा नियंत्रक डा. अशेष तिवारी, डिप्टी रजिस्ट्रार प्रज्जवल खरे, रचना ठाकुर, मूल्यांकन केंद्र प्रभारी डा. राजेंद्र सिंह उपस्थित थे। दोनों परीक्षा में विद्यार्थियों को जवाब लिखने के लिए पांच दिन का समय दिया है। यूजी की कॉपियां 20 जून और पीजी की उत्तर पुस्तिकाएं 28 जून तक जमा होगी। अधिकारियों ने परीक्षा से जुड़े कार्यों के लिए 200 कॉलेजों को कलेक्शन सेंटर बनाया हैं। विद्यार्थियों को अपने नजदीकी सेंटर पर कॉपियां जमा करने के निर्देश दिए है। प्रभारी रजिस्ट्रार शर्मा का कहना है कि दोनों परीक्षाओं के रिजल्ट 31 जुलाई तक घोषित किए जाएंगे।
60 हजार विद्यार्थी देंगे परीक्षा
पीजी की तुलना में यूजी कोर्स में सबसे ज्यादा विद्यार्थी परीक्षा में बैठेंगे। विश्वविद्यालय के मुताबिक यूजी फाइनल ईयर में लगभग 42-46 हजार और पीजी चौथे सेमेस्टर में 12-14 हजार छात्र-छात्राएं पेपर देंगे। अधिकारियों के मुताबिक कॉपियां जमा करने के बाद लीड कॉलेजों से भी मूल्यांकन कार्य में सहयोग लिया जाएगा।










































