बीजेपी की गलत नीतियों का खामियाजा भुगत रहे हमारे जवान, जम्मू-कश्मीर में सैनिकों की शहादत पर राहुल का निशाना

0

जम्मू-कश्मीर के डोडा जिले में आतंकवादियों के साथ पूरी रात चली मुठभेड़ में गंभीर रूप से घायल हुए एक अधिकारी समेत चार सैन्यकर्मियों की जान चली गई। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने इन घटना को लेकर केंद्र की सत्ता में काबिज बीजेपी पर निशाना साधा है। राहुल गांधी ने जम्मू-कश्मीर में हो रही इन घटनाओं के लिए सीधे तौर पर बीजेपी की नीतियों को जिम्मेदार ठहराया।

जम्मू-कश्मीर की स्थिति बयान कर रहे हमले

आज जम्मू कश्मीर में फिर से एक आतंकी मुठभेड़ में हमारे जवान शहीद हो गए। शहीदों को विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए शोक संतप्त परिजनों को गहरी संवेदनाएं व्यक्त करता हूं। एक के बाद एक ऐसी भयानक घटनाएं बेहद दुखद और चिंताजनक है। लगातार हो रहे ये आतंकी हमले जम्मू कश्मीर की जर्जर स्थिति बयान कर रहे हैं। भाजपा की गलत नीतियों का खामियाज़ा हमारे जवान और उनके परिवार भुगत रहे हैं।

राहुल गांधी ने कहा कि हर देशभक्त भारतीय की यह मांग है कि सरकार बार-बार हो रही सुरक्षा चूकों की पूरी जवाबदेही ले कर देश और जवानों के गुनहगारों पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई करे। दुख की इस घड़ी में पूरा देश आतंकवाद के खिलाफ एकजुटता से खड़ा है।

बीजेपी ने दिया राहुल को जवाब

बीजेपी ने इस मामले पर राहुल गांधी पर पलटवार किया है। बीजेपी ने कहा कि यह राजनीति का समय नहीं है। दूसरी तरफ, पिछले दो महीने के दौरान सेना पर 11 हमले हुए हैं। इस दौरान हमारे 12 सैनिक मारे जा चुके हैं। ये हमले पुंछ, राजौरी, रियासी, उधमपुर, कठुआ से लेकर डोडा में हुए हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here