शहर की प्रमुख सड़कों को चौड़ी करने के लिए जिला प्रशासन की राजस्व टीम के द्वारा सड़कों पर किए गए अतिक्रमण को नाप जोख करने की कार्रवाई कर चिन्हांकन करने का कार्य इन दिनों बूढी आईटीआई मार्ग पर किया जा रहा है, जबकि इसके पहले राजस्व विभाग की टीम द्वारा शहर के बैहर मार्ग पर नाप जोख की कार्रवाई की गई थी, एवं उसके बाद अब राजस्व टीम द्वारा अवंती बाई चौक से सागौन वन बूढी तक नाप जोख की कार्रवाई की जा रही है , जिसमें लगभग 200 के आसपास मकान को चिन्नाअंकित किया गया है एवं इसकी लिस्ट बनाकर जल्द ही नगर पालिका को दी जाएगी और नगर पालिका द्वारा जिला प्रशासन के साथ मिलकर अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही जल्द ही बूढी और बैहर रोड पर की जायेगी
आपको बता दे की सरेखा में रेलवे ओवर ब्रिज के निर्माण की हद में आ रहे अतिक्रमणकारियो को चिन्हित करने के बाद, नगर के बैहर रोड और बूढ़ी में सड़क चौड़ीकरण के नाम पर अतिक्रमण को चिन्हित करने की कार्यवाही 10 फरवरी तक जारी रही। बैहर रोड में पूर्व में किए गए नाप जोख में लगभग 150 से पौने दो सौ अतिक्रमणकारियों को चिन्हित किया गया। जिसके बाद बूढ़ी में दो दिनों से अतिक्रमण चिन्हित करने की कार्यवाही 10 फरवरी को तीसरे दिन भी जारी रही। रानी अवंतीबाई चौक से ढीमरटोला तक राजस्व अमले के आरआई और पटवारियों ने सड़क सीमा क्षेत्र की हद में आ रहे अतिक्रमण को चिन्हित करने का काम किया। जिसमें लगभग 200 अतिक्रमण को चिन्हित किया गया है। हालांकि इसके बाद अन्य मार्ग में अतिक्रमण चिन्हित करने की कार्यवाही होगी या नहीं, इस पर अभी संशय है, जबकि जागरूक लोगों का कहना है कि बैहरोड और बूढ़ी के साथ ही भटेरा मार्ग पर भी सड़क की हद तक आने वाले अतिक्रमण को चिन्हित किया जाना चाहिए। चूंकि इस मार्ग पर भी आवागमन अत्याधिक है और अक्सर मार्ग में आवागमन में दिक्कतें होती है। फिलहाल, अब चिन्हित अतिक्रमणकारियों की जानकारी राजस्व विभाग, वरिष्ठ अधिकारियों के साथ ही नपा को देगा। जहां से नोटिस जारी होने के बाद अतिक्रमण को हटाए जाने की कार्यवाही की जाएगी। हालांकि यह कब होगी, यह अभी तय नहीं है।
ये सड़कों पर रहता है यातायात का दबाव कब होगा मार्ग चौड़ीकरण-
जिस प्रकार से इन दिनों जिला प्रशासन की राजस्व टीम शहर की सड़कों का नापझोक कर चौड़ीकरण करने की कार्यवाही में जुटी है, किंतु शहर में चर्चा का विषय यह भी बना हुआ है कि जिस प्रकार से इन दिनों बैहर चौकी एवं बूढी मार्गों का चिन्हांकन चल रहा है वह तो अच्छी बात है किंतु अवंती बाई चौक से लेकर गुजरी बाजार तक जो मार्ग है वहां अत्यधिक यातायात का दबाव रहता है, और इस मार्ग को चौड़ीकरण करने की सबसे अधिक आवश्यकता है , किंतु जिला प्रशासन की टीम की नजर इस मार्ग पर नहीं जा रही है वहीं गोंदिया रोड पर कुछ दिन पहले ही नगर पालिका व जिला प्रशासन की टीम ने अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की थी, वह भी आज जैसी की वैसी हो गई है जबकि मार्ग परिवर्तित करने के बाद गोंदिया रोड पर भी यातायात का दबाव पड़ रहा है किंतु यहां चिन्हांकन और अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही प्रशासन द्वारा कब की जाती है यह तो समय ही बताएगा
प्रमुख मार्गों पर पड़ा हुआ है सबसे अधिक बिल्डिंग मटेरियल –
जिस प्रकार से शहर की प्रमुख सड़कों पर यदि नजर गुमाया जाए तो अधिकतर सड़कों पर वार्ड वासियों द्वारा बिल्डिंग मटेरियल को लाकर रख दिया गया है जिससे कि आवागमन करने में लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है गोंदिया रोड में हनुमान चौक से लेकर अंबेडकर चौक तक दोनों ओर अधिकतर बिल्डिंग मटेरियल सड़कों पर पड़ा हुआ है जिसको हटाते ही मार्ग और चौड़ा हो जाएगा किंतु नगर पालिका की नजर इस ओर अभी तक नहीं गई है एवं स्वच्छता को लेकर कार्रवाई कर रही है पर बिल्डिंग मटेरियल पर अभी तक नगर पालिका की टीम की नजर नहीं गई है
चिन्हांकन कारवा नगर पालिका को लिस्ट दे देंगे – भोजराज राहंगडाले
इस विषय को लेकर जब हमारे द्वारा बालाघाट आर.आई भोजराज राहंगडाले से चर्चा की गई तो उनके द्वारा बताया गया कि अभी रोड चौड़ीकरण को देखते हुए जिला प्रशासन द्वारा राजस्व विभाग की टीम को बैहर रोड और बूढी रोड में नापजोख करने की कार्रवाई करने को कही गई है जो वह कर रहे हैं और इसका चिन्हांकन कारवा नगर पालिका को लिस्ट दे देंगे उसके बाद अतिक्रमण हटाने कार्रवाई की जाएगी