शुक्रवार को सिनेमाघरों में रिलीज हुई ‘भूल चूक माफ’, ‘केसरी वीर’ और ‘कंपकंपी’, तीनों ही फिल्मों की हालत बहुत अच्छी नहीं है। टिकट खिड़की तीनों की धीमी शुरुआत हुई है और सारा दारोमदार वर्ड ऑफ माउथ पर टिका है।
तमाम ड्रामेबाजी के बाद आखिरकार राजकुमार राव और वामिका गब्बी की ‘भूल चूक माफ’ शुक्रवार, 23 मई को बड़े पर्दे पर रिलीज हो गई है। इसके साथ ही सुनील शेट्टी, सूरज पंचोली, विवेक ओबेरॉय की ‘केसरी वीर’ और तुषार कपूर की ‘कंपकंपी’ भी रिलीज हुई है। हालांकि, यह दुखद है कि सिनेमाघरों में तीन नई रिलीज के बावजूद, ओपनिंग डे पर सुबह और दोपहर के शोज में बहुत ज्यादा भीड़ नहीं दिखी है। लिहाजा, पहले दिन तीनों ही फिल्मों से बहुत ज्यादा कमाई की उम्मीद करना बेमानी होगी। हां, कंटेंट के आगे वर्ड ऑफ माउथ और वीकेंड में कमाई में तेजी आने की संभावना जरूर है।
‘भूल चूक माफ’ की बात करें, तो शुरुआत में इस फिल्म को लेकर अच्छी-खासी चर्चा थी, लेकिन फिर रिलीज को लेकर हुए विवाद ने मामला फीका कर दिया। पहले यह फिल्म 9 मई को सिनेमाघरों में रिलीज होनी थी। लेकिन 8 मई को मेकर्स ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के मद्देनजर सुरक्षा कारणों से इसे OTT पर रिलीज करने का फैसला किया। इसके बाद PVR ने मेकर्स पर मुकदमा ठोक दिया। मामला बॉम्बे हाई कोर्ट पहुंचा, जहां निर्माताओं को निर्देश दिया गया। अब ये फिर से सिनेमाघरों में रिलीज हुई है। जबकि दो हफ्ते बाद OTT पर रिलीज होगी। जाहिर है, इस विवाद के कारण फिल्म को नुकसान उठाना पड़ा है।
‘केसरी वीर’ के ट्रेलर में शोर, पर दर्शकों में सुस्ती
दूसरी ओर, सुनील शेट्टी, विवेक ओबेरॉय और सूराज पंचोली की ‘केसरी वीर’ एक ऐतिहासिक एक्शन ड्रामा है, जो सोमनाथ मंदिर की रक्षा के प्राण न्योछावर करने वाले योद्धाओं पर बनी है। सच यही है कि फिल्म के टीजर और ट्रेलर में जितना शोर है, उस अनुरूप जमीनी स्तर पर इसे देखने के लिए दर्शकों में लालसा बहुत कम है। बॉक्स ऑफिस पर इसकी भी धीमी शुरुआत हुई है।
‘रेड 2’, ‘मिशन इम्पॉसिबल 8’ से होगा तीनों का सामना
‘भूल चूक माफ’, ‘केसरी वीर’ और ‘कंपकंपी’, इन तीनों ही फिल्मों के लिए कोई खास एडवांस बुकिंग नहीं हुई है। यहां तक कि टिकट बुकिंग प्लेटफॉर्म BookMyShow पर यूजर्स की बहुत अधिक दिलचस्पी नहीं दिख रही है। साथ ही सिनेमाघरों में अजय देवगन की ‘रेड 2’ और टॉम क्रूज की ‘मिशन इक्पॉसिल 8’ के साथ अक्षय कुमार की ‘केसरी चैप्टर 2’ भी मौजूद है। ऐसे में दर्शकों के पास तीन नए विकल्प जरूर हैं। पर इनमें से किस पर प्यार बरसता है, यह शुक्रवार के असल आंकड़ों के बाद ही पता चलेगा।